Kangana Ranaut 39th Birthday: बॉलीवुड की बेबाक जिंदादिल एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनोट जो आए दिन अपने बयानो को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। आज उनका 39 वॉ जन्मदिन है। कंगना इस समय बीजेपी की हिमाचल प्रदेश के मंडी में सांसद है। बॉलीवुड के बाद कंगना ने राजनीति में अपना हाथ जमाया है।
Read more: Sushant Case Rhe Clean Chit: सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट…
Kangana Ranaut 39th Birthday: बयानों से विवादों में रहती कंगना..
कंगना जब भी कोई राष्ट्र से जुड़ा मुद्दा होता है, वो अपनी प्रतिक्रिया देने से नही चुकती। वो निडर होकर अपने विचारो को व्यक्त करती है। और कई बार उनके बयानों ने उन्हें विवादो में घेरा है, लेकिन इसके बाद भी वो अपना बेबाक अंदाज नहीं छोड़ती।
साल 2020 में कंगना रनोट के एक बयान की वजह से महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के बीच विवाद शुरु हुआ था, कंगना ने कहा था कि – ‘ मुझे मुंबई पुलिस से डर लगता है। इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को मुंबई छोड़ने की सलाह दी। तभी कंगना ने कहा था कि मैं मुबई आऊंगी जिसको जो उखाड़ना है वो उखाड़ लो।
Kangana Ranaut 39th Birthday: किसानो को बताया था आतंकवादी..
दिसंबर 2020 में किसान आंदोलन के समय कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिलकीस (शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल) और महिंदर कौर दोनों की तस्वीरें एक साथ पोस्ट करते हुए तंज कसते हुए लिखा था कि- ‘ये वही दादी हैं, जिन्हें टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया था….और ये 100 रुपए में उपलब्ध हैं।’

दरअसल, महिंदर पंजाब के किसानों के साथ मार्च करती नजर आ रही थीं। जिसके बाद कंगना ने पोस्ट शेयर कर उन्हें तंज कसा था जिसके चलते मोहाली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल ने एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया था। बाद में के किसानो के लिए दिए बयान से वो कंगना से नाराज थी।
साल 2021 में एक्ट्रेन एक टीवी शो में आजादी पर बयान देते हुए कहा था किृ- ‘भारत को साल 1947 में भीख में आजादी मिली थी और देश को असली आजादी साल 2014 में मिली।’
2024 में वो बीजेपी से मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल कर मंडी की सांसद बनी। उसके बाद उनके बयानो के चलते भाजपा ने उन्हें चेतावनी दी थी कि भविष्य में ऐसे बयान न दें।

Kangana Ranaut 39th Birthday: कंगना ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि-
“मैंने इंडस्ट्री में फैले सेक्सिज्म, नेपोटिज्म और आइटम नंबर्स के खिलाफ हमेशा से ही बोला है। मी टू मूवमेंट के वक्त भी मैंने काफी लोगों की पोल खोली थी। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के वक्त भी मैंने काफी खुलासे किए, जिसकी वजह से काफी लोगों को मिर्ची लगी थी।’
15 साल की उम्र में छोड़ा था घर..
कंगना रनौत की यह कहानी उनकी संघर्ष और आत्मनिर्भरता की प्रतीक है। स्कूल के दिनों में ही उनके भीतर एक्टिंग और मॉडलिंग का जुनून था, और उन्हें एक्ट्रेस बनना है, तो उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया था। जब ये बात पिता को पता चली, तो उन्होंने कंगना की जमकर पिटाई की, लेकिन वो किसी की भी परवाह किए बिना अपना रास्ता चुन लिया था। और 15 साल की उम्र में घर छोड़कर मुंबई आ गई थी।

Kangana Ranaut 39th Birthday: करियर कि शुरुआत…
उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत अस्मिता थिएटर ग्रुप से की। एक्टिंग की ट्रेनिंग जाने-माने रंगमंच निर्देशक अरविंद गौड़ से ली। 5-6 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने अरविंद के थिएटर वर्कशॉप इंडिया हैबिटेट सेंटर में भाग लिया। उनका पहला नाटक गिरीश कर्नाड का ‘रक्त कल्याण’ था।

कंगना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2006 में अनुराग बसु की फिल्म गैंगस्टर से की थी। अपने पहले ही रोल के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
वर्क फ्रंट और अपकमिंग प्रोजेक्ट..
कंगना ने क्वीन, तन्नू वेड्स मन्नू , गैगंस्टर, एमरजेंसी , क्रिश 2, फैशन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। फिर साल 2020 में अपना प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स लॉन्च किया। फिल्म टीकू वेड्स शेरू से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया। साल 2019 में कंगना ने फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी का डायरेक्शन किया।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स – तनु वेड्स मनु- 3. इमली, भारत भाग्य विधाता, मणकर्णिका रिटंर्स द लीजेंड ऑफ दिद्दा, सीता: द इनकारनेशन फिल्मों में नजर आएंगी।
