Kangana Electricity Bill Controversy: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनोट अक्सर अपने बयानो के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसे में हाल हि में कंगना ने बिजली का बिल को लेकर कांग्रेस को निशाना साधा था। उन्होंने ने दावा किया था कि जिस घर में वो रहती ही नहीं थी, बिजली विभाग ने वहां 1 लाख रुपये का बिल भेज दिया, उन्होंने इसे कांग्रेस सरकार की विफलता और “भेड़ियों का राज” बताते हुए जनता से अपील की कि प्रदेश को “इनके चंगुल से निकालना होगा।” इस बयान के बाद अब बिजली विभाग के अधिकारियों का बयान सामने आया हैं, उन्होंने कंगना को झूठा बताया।
Read More: RCB vs DC Rahul and Virat: राहुल की शानदार पारी, DC की पांचवीं जीत, विराट ने रचा इतिहास
Kangana Electricity Bill Controversy: कंगना ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि-
“न घराट, न फैक्ट्री, फिर एक लाख का बिल क्यों?” – कंगना..
“मेरे घर में न कोई फैक्ट्री चल रही है, न कोई घराट, फिर ये एक लाख रुपये का बिल कैसे? कांग्रेस ने प्रदेश की हालत बद से बदतर कर दी है। जिस घर में मैं रह भी नहीं रही, वहां इतना भारी बिल आना शर्मनाक है।”
‘इन भेड़ियों के चंगुल से प्रदेश को निकालना है। जैसे लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर इन्हें हराया। इसी तरह अगले विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में भगवा झंडा फहराना है।’
कंगना ने आगे कहा..
“समोसों पर इनकी एजेंसियां जांच करती हैं। ये सब पढ़कर शर्मिंदगी होती है कि हिमाचल में यह क्या हो रहा है? बता दें कि सीआईडी के कार्यक्रम में सीएम और दूसरे मेहमानों के लिए आए समोसे स्टाफ ने खा लिए थे, जिसकी CID ने जांच की थी।
Kangana Electricity Bill Controversy: बिजली विभाग ने दिए सबूत..पलटवार..
कंगना के बयान पर बिजली बोर्ड के MD संदीप कुमार ने कहा, ‘कंगना बिजली बिल की अवधि और अमाउंट को लेकर झूठ बोल रही हैं। वह समय पर बिल ही जमा नहीं करती है। इसके अलावा लोड से ज्यादा बिजली भी यूज कर रही है।’

बिजली बोर्ड की तीन अहम बाते..
बिल एक लाख नहीं, 90,384 रुपए था – वो भी दो महीने का
एमडी ने बताया कि कंगना का बिजली बिल जनवरी और फरवरी 2025 का संयुक्त रूप से ₹90,384 था। कंगना ने यह बिल 28 मार्च को जमा किया। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर-दिसंबर 2024 का ₹82,061 का बिल भी जनवरी 2025 में भरा।
बिजली की खपत सामान्य से 15 गुना ज्यादा..
एमडी संदीप कुमार ने बताया कि कंगना के मकान में बिजली का लोड 94.82 किलोवाट है, जो एक आम घर की तुलना में 1500% ज्यादा है। उनके घर की औसत मासिक खपत 5,000 से 9,000 यूनिट के बीच है, जो किसी बंद पड़े घर के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
CM ने सब्सिडी छोड़ी, कंगना अब भी ले रहीं..
एमडी के मुताबिक, कंगना को बतौर सांसद ₹700 प्रति माह की सब्सिडी भी दी जा रही है। जबकि मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों ने स्वेच्छा से सब्सिडी लेना बंद कर दिया है।

राजनीति गरमाई- कंगना के बयान पर सियासत…
प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रमुख नरेश चौहान ने तंज कसते हुए कहा…
“कंगना रनोट बिल खुद समय पर नहीं भरतीं और आरोप सरकार पर लगाती हैं। अपनी गैरहाजिरी और जवाबदेही से बचने के लिए वे जनता का ध्यान भटका रही हैं। बिजली विभाग ने मीटर रीडिंग और बिल सार्वजनिक कर सच्चाई सामने रख दी है।”
कंगना का निजी बयान- BJP प्रवक्ता अजय राणा
“यह कंगना रनोट का निजी बयान है। उन्होंने बिल भर दिया है और मुद्दा खत्म हो गया है। इस बारे में प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है।”

सोशल मीडिया पर कंगना को किया ट्रोल..
सोशल मीडिया पर यह विवाद तेजी से वायरल हुआ। कई यूज़र्स ने बिजली बिल की रसीदें और खपत के आंकड़े शेयर कर कंगना के दावे पर सवाल उठाए। कुछ ने यह भी कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कंगना को तथ्यों की पुष्टि के बाद ही ऐसा बड़ा बयान देना चाहिए था।
Kangana Ranaut 39th Birthday: बयानों से विवादों में रहती कंगना..
कंगना जब भी कोई राष्ट्र से जुड़ा मुद्दा होता है, वो अपनी प्रतिक्रिया देने से नही चुकती। वो निडर होकर अपने विचारो को व्यक्त करती है। और कई बार उनके बयानों ने उन्हें विवादो में घेरा है, लेकिन इसके बाद भी वो अपना बेबाक अंदाज नहीं छोड़ती।
साल 2020 में कंगना रनोट के एक बयान की वजह से महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के बीच विवाद शुरु हुआ था, कंगना ने कहा था कि – ‘ मुझे मुंबई पुलिस से डर लगता है। इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को मुंबई छोड़ने की सलाह दी। तभी कंगना ने कहा था कि मैं मुबई आऊंगी जिसको जो उखाड़ना है वो उखाड़ लो।
Kangana Ranaut 39th Birthday: किसानो को बताया था आतंकवादी..
दिसंबर 2020 में किसान आंदोलन के समय कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिलकीस (शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल) और महिंदर कौर दोनों की तस्वीरें एक साथ पोस्ट करते हुए तंज कसते हुए लिखा था कि- ‘ये वही दादी हैं, जिन्हें टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया था….और ये 100 रुपए में उपलब्ध हैं।’

दरअसल, महिंदर पंजाब के किसानों के साथ मार्च करती नजर आ रही थीं। जिसके बाद कंगना ने पोस्ट शेयर कर उन्हें तंज कसा था जिसके चलते मोहाली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल ने एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया था। बाद में के किसानो के लिए दिए बयान से वो कंगना से नाराज थी।
साल 2021 में एक्ट्रेन एक टीवी शो में आजादी पर बयान देते हुए कहा था किृ- ‘भारत को साल 1947 में भीख में आजादी मिली थी और देश को असली आजादी साल 2014 में मिली।’
2024 में वो बीजेपी से मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल कर मंडी की सांसद बनी। उसके बाद उनके बयानो के चलते भाजपा ने उन्हें चेतावनी दी थी कि भविष्य में ऐसे बयान न दें।

Kangana Ranaut 39th Birthday: कंगना ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि-
“मैंने इंडस्ट्री में फैले सेक्सिज्म, नेपोटिज्म और आइटम नंबर्स के खिलाफ हमेशा से ही बोला है। मी टू मूवमेंट के वक्त भी मैंने काफी लोगों की पोल खोली थी। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के वक्त भी मैंने काफी खुलासे किए, जिसकी वजह से काफी लोगों को मिर्ची लगी थी।’
15 साल की उम्र में छोड़ा था घर..
कंगना रनौत की यह कहानी उनकी संघर्ष और आत्मनिर्भरता की प्रतीक है। स्कूल के दिनों में ही उनके भीतर एक्टिंग और मॉडलिंग का जुनून था, और उन्हें एक्ट्रेस बनना है, तो उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया था। जब ये बात पिता को पता चली, तो उन्होंने कंगना की जमकर पिटाई की, लेकिन वो किसी की भी परवाह किए बिना अपना रास्ता चुन लिया था। और 15 साल की उम्र में घर छोड़कर मुंबई आ गई थी।

Kangana Ranaut 39th Birthday: करियर कि शुरुआत…
उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत अस्मिता थिएटर ग्रुप से की। एक्टिंग की ट्रेनिंग जाने-माने रंगमंच निर्देशक अरविंद गौड़ से ली। 5-6 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने अरविंद के थिएटर वर्कशॉप इंडिया हैबिटेट सेंटर में भाग लिया। उनका पहला नाटक गिरीश कर्नाड का ‘रक्त कल्याण’ था।

कंगना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2006 में अनुराग बसु की फिल्म गैंगस्टर से की थी। अपने पहले ही रोल के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।

