
Kamal Nath statement:
मध्य प्रदेश की पुलिस के हालात पर उठाए सवाल
Kamal Nath statement: खबर राजधानी भोपाल से जहां कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने हाल में हुई घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश की स्थिति यह हो गई है कि कहीं पुलिस लोगों को पीट रही है, तो कहीं पुलिस खुद पिट रही है। उन्होंने इसे देश के लिए शर्मनाक बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य बन गया है, जहां पुलिस को भी सुरक्षा की आवश्यकता है।
मीडिया से चर्चा करते हुए बोले पूर्व सीएंम कमलनाथ
बतादें कि सोमवार (17 मार्च) को विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने इंदौर और मऊगंज की घटनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि संविधान के जानकार वकीलों को इंदौर में न्याय पाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है, जो गंभीर स्थिति को दर्शाता है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में पुलिस भी असुरक्षित है, और इस हालत में जनता को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगने का पूरा हक है।
मंडला घटना का भी नेता प्रतिपक्ष ने किया जिक्र
Kamal Nath statement: बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस और वकील के बीच विवाद हुआ था, जबकि मऊगंज जिले में हिंसा के दौरान असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। इसके अलावा मंडला में एक नक्सली एनकाउंटर हुआ, जिसे कांग्रेस ने फर्जी करार दिया था। इस सब घटनाओं के बीच, एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सरकार से सवाल उठाए हैं।
read more: भगवान भरोसे दुकान