Kalki 2898 AD के प्रीमियर पर थिएटर के बाहर – अंदर जश्न मना रहे फैंस

Spread the love

प्रभास के फैन्स का उमड़ा हुजूम, थिएटर हाउस फुल

Kalki 2898 AD : प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘कल्कि AD 2898’ रिलीज के पहले दिन ही उनके फैन्स ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। थिएटरों के अंदर से लेकर सिनेमाहॉल के बाहर तक हर ओर त्योहार जैसा नजारा है,
प्रभास के फैन्स ने उनके बड़े-बड़े पोस्टर के सामने नाच-गाना शुरू किया तो हर तरफ ढोल बजने की आवाज आ रही है और जमकर आतिशबाजियां भी हो रही हैं।

Kalki 2898 AD
Image by Google

कल्कि AD 2898 प्रीमियर पर फैन्स का रिएक्शन

फिल्म ‘कल्कि AD 2898’ के 27 जुलाई को दुनिया भर में पूरे धूम-धड़ाके के साथ रिलीज हो गई। दर्शक इस फिल्म को उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर बता रहे हैं।

सुपर स्टार प्रभास ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को मोहित कर दिया है। फिल्म के रिलीज पर सिनेमा हॉल के बाहर का वीडियो वायरल हो रहे है जिनमें देखा जा सकता है कि फैन्स थिएटर्स में प्रभास के बड़े-बड़े पोस्टर्स के सामने किस तरह से खुशी से झूम उठे हैं। फिल्म को देखकर प्रभास के फैन्स का ये रिएक्शंस अब सोशल मीडिया पर भी लोगों को एट्रक्ट कर रहा है।

‘कल्कि AD 2898’ को प्रभास के करियर का एक बड़ा माइलस्टोन बताया जा रहा है, जो रिलीज के साथ ही सभी की उम्मीदों पर खरी उतरने का दावा भी करती दिख रही है।

फैन्स मना रहे जमकर जश्न


सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो फोटो सामने आए हैं, जिसमें फैन्स जश्न के मूड में दिख रहे हैं। थिएटर्स के बाहर बहुत जबरदस्त माहौल बनता दिख रहा है। फैंस ने प्रभास के लिए अपना प्यार और फिल्म की रिलीज को सेलिब्रेट किया है।

डांस और चीयर करते फैन्स

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये सिर्फ एक फिल्म का प्रीमियर नहीं, बल्कि यह प्रभास के डाय हार्ड फैंस और सपोर्टर्स के लिए एक जश्न का माहौल है।
सिनेमाघर के बाहर फैंस हाथ में पोस्टर और बैनर लिए डांस और चीयर करते हुए दिख रहे हैं। कहीं प्रभास की तस्वीर को दूध से नहलाया जा रहा है तो कहीं उनपर फूल-माला पहलाई जा रही हैं।

फ्यूचरिस्टिक दुनिया पर बेस्ड कहानी

‘कल्कि AD 2898’ की कहानी फ्यूचरिस्टिक दुनिया पर बेस्ड है। इस फिल्म की कहानी अनोखी है और एक पल के लिए भी आप सीट से उठ नहीं पाएंगे। इस फिल्म में एक्शन के साथ ढेर सारा ड्रामा है।
इस फिस्म ने अब तक 44.18 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग भी हासिल कर ली है।

Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी Ex-Wife कोंकणा सेन शर्मा और बेटे हारून के साथ रिश्ते पर क्या बोले

Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST