Kajal Aggarwal fake Death News: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर सोशल मीडिया पर रविवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई, जिसके आते ही बवाल मच गया, खबर आई कि सड़क दुर्घटना में काजल अग्रवाल की मौत हो गई। देखते ही देखते यह झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
Read More: गणपति बप्पा मोरया न बोलने पर विवाद, अली गोनी बोले- पूजा में नहीं जाता, सभी धर्मों का सम्मान करता हूं
हालांकि, कुछ घंटों के बाद एक्ट्रेस काजल अग्रवाल खुद सामने आईं और इन सभी अफवाहों को गलत बताते हुए कहा कि – ‘वे सुरक्षित और बिल्कुल ठीक हैं।’
सोशल मीडिया पर काजल का बयान…
यह अफवाह सामने आते ही काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – “मैंने कुछ बेबुनियाद खबरें देखी हैं, जिनमें दावा किया गया है कि मेरा एक एक्सीडेंट हो गया है (और मैं अब इस दुनिया में नहीं हूं) और सच कहूं तो, यह काफी मजेदार है क्योंकि यह बिल्कुल गलत है।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि-
‘भगवान की कृपा से, मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि ऐसी झूठी खबरों पर विश्वास न करें और न ही उन्हें फैलाएं। आइए, हम अपना फोकस पॉजिटिविटी और सच्चाई पर रखते हैं।’
View this post on Instagram
फिल्मों का सफर…
काजल अग्रवाल ने 2004 में बॉलीवुड फिल्म क्यों! हो गया ना से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें असली पहचान साउथ सिनेमा से मिली। काजल ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में दर्जनों हिट फिल्में दी हैं और वे इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में शुमार हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में काजल को कन्नप्पा फिल्म में देखा गया था। इसके अलावा वे साल 2025 में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स…
काजल इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहीं हैं। इनमें द इंडियन स्टोरी, इंडियन 3 और रामायणम् जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, सनी देओल, यश और रवि दुबे जैसे बड़े सितारे भी कास्ट किए गए हैं।
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो…
काजल ने साल 2020 में बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की थी। उनके सादी के 2 साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम नील है।
View this post on Instagram
वैकेशन की तस्वीरें…
इन दिनों काजल अग्रवाल अपने परिवार के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। वे करीब एक महीने से वहीं पर हैं और लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।
View this post on Instagram
