Kailash Kher Show Stampede: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बॉलीवुड नाइट के दौरान मशहूर सिंगर और पद्म श्री से सम्मानित कैलाश खेर का लाइव शो रखा गया था, लेकिन अचानक वहां मौजूद पॉब्लिक बेकाबू हो गई और दर्शक बैरिकेड तोड़कर स्टेज की ओर दौड़ने लगे। वहां अफरा – तफरी मच गई। कुछ तो मंच के ऊपर जाने तक की कोशिश की जहां सिंगर थे, जिसके बाद सिंगर ने गाना रोक दिया।
हालात इतने बिगड़ गए कि शो को बीच में ही रोकना पड़ गया। इस दौरान कैलाश खेर ने स्टेज से ही नाराजगी जताते हुए कहा, “हमने आपकी इतनी प्रशंसा की और आप जानवरगिरी कर रहे हो।”
फैंस पर भड़के सिंगर
अचानक पॉब्लिक बेकाबू हो गई, सिंगर की तरफ बेरिकेड तोड़कर भागने लगी, जिसके बाद सिंगर ने गुस्से में कहा कि- “मैं आपकी प्रशंसा कर रहा था, लेकिन आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। आप ऐसा न करें, वरना मैं कार्यक्रम जारी नहीं रखूंगा।”
कैलाश खेर के लाइव शो में मची भगदड़!#KailashKher #GwaliorNews #LiveConcert #Stampede #ViralVideo #Janwargiri #PublicChaos #MPNews pic.twitter.com/6ZjzSY1Pmg
— Nation Mirror (@nationmirror) December 26, 2025
शो के दौरान सुरक्षा में चूक
पुलिस प्रशासन के मौजूद होने के बाद भी जनता बेकाबू हो गई और वहां कूद- फांद करके दौड़ने लगी और पुलिस शांति तमाशा देखती खड़ी थी, और पॉब्लिक सिंगर से मिलने के चक्कर में अनुशासन की दज्जिया उड़ाते नजर आएं। इसके बाद कैलाश खेर ने वारिष्ठ पुलिस ऑफिसरों से मंच पर आकर स्थित कॉन्ट्रोल करने की रिक्वेस्ट की।
25 दिसंबर को था शो
गौरव दिवस के अवसर ग्वालियर के मेला मैदान में शाम 7 बजे रखा गया।
कैलाश खैर ने शाम को शो के शुभारंभ करते हुए ‘जाना जोगी दे नाल वे’ गाने के साथ स्टेज में एंट्री ली।
उन्होंने शो के दौरान ‘तेरी दीवानी’, ‘बम-बम-बम लहरी’, ‘यूं ही चला चल राही’ और ‘अल्लाह के बंदे’ गानों की प्रस्तुती दी।
