आटा सब्जी लेकर धरने पर आ रहे किसान
Morena Sugar Mill:मुरैना जिले के कैलारस में शक्कर कारखाने को चलाने के लिए संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हाे गया है,आपकाे बता दें की जिले के सबसे बड़े उद्योग मुरैना मंडल सहकारी कारखाने को चलाने के लिए,कर्मचारी किसानों का बकाया भुगतान करने के लिए,मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर अमल करने के लिए,साथ ही कारखाने की परिसंपत्तियों को नहीं बेची जाने और नीलामी रोकने के लिए एवं शासन से विशेष अनुदान की मांगों के लिए रोजगार विशाल धरना कैलारस शक्कर कारखाने पर प्रारंभ किया है,आपकाे बता दें की जौरा विधानसभा के प्रत्येक गांव से किसान इस धरना में अपने साथ आटा सब्जी लेकर आ रहे हैं।
विपक्ष के नेताओं का धरना प्रदर्शन

Morena Sugar Mill:बताया जा रहा है की किसानों की यह मंशा है की कैलारस का कारखाना फिर से शुरू होना चाहिए इस धरने में कांग्रेस पार्टी के साथ कम्युनिस्ट पार्टी बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेता भी धरने पर बैठे हैं,अपने सम्बोधन में अशोक तिवारी ने कहा कि शक्कर कारखाना सहकारिता की धरोहर है इसमें किसानों की हिस्सेदारी है,आपकाे बता दें की पंकज उपाध्याय का कहना है की जिस प्रकार सरकार अन्य कारखानों को चालू करने के लिए रुपया दे रही है तो कैलारस के कारखाने को भी चालू करने के लिए पैसा देना चाहिए,
