Kabirdham 7 Families Social Boycott : बातचीत या लेन-देन करने वालों पर 1000 रुपये का जुर्माना
Kabirdham 7 Families Social Boycott : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले के लोहारा ब्लॉक अंतर्गत सिंघनगढ़ गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव के सरपंच और कुछ दबंग लोगों ने 7 परिवारों के लगभग 50 लोगों का हुक्का-पानी बंद कर दिया है और उनके सामाजिक बहिष्कार का फरमान जारी किया है।
हुक्का-पानी बंद, लेन-देन पर जुर्माना
पीड़ितों का आरोप है कि गांव में बैठक कर फैसला लिया गया कि यदि कोई व्यक्ति बहिष्कृत परिवारों से बातचीत या लेन-देन करेगा, तो उस पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इस फैसले के बाद गांव के ये परिवार मानसिक, सामाजिक और आर्थिक तौर पर पूरी तरह से अलग-थलग हो गए हैं।
क्या था विवाद का कारण?
पीड़ित भगवानी साहू ने बताया कि गांव के आयुर्वेदिक अस्पताल में पदस्थ फार्मासिस्ट विद्यासिंह धुर्वे द्वारा राजनीतिक गतिविधियों, जुआ और शराबखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा था। इन अवैध गतिविधियों को रोकने की मांग को लेकर उन्होंने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद यह सामाजिक बहिष्कार किया गया।
जिन परिवारों को किया गया बहिष्कृत
- भगवानी साहू
- घांसीराम निषाद
- संतोष गुप्ता
- पवन साहू
- हुलास साहू
- हेमकुमार साहू
- शत्रुघ्न साहू
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
पीड़ितों ने शुक्रवार को कबीरधाम एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एएसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस जांच में जुटी है।
Read More :- रेलवे का बड़ा फैसला : वेटिंग टिकट AC-स्लीपर में बैन
Watch Now :- भोपाल में तूफान से हाहाकार, ऊर्जा मंत्री के दावों पर उठे सवाल!
