Scindia praises Collector: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के दौर पर है. कुछ दिनों पहले आयी बाड़ से प्रभावित लोगों के यहाँ पहुच कर उनका हाल चाल जानने पंहुचे है। जहां बाड़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण कर उनको हर संभव मदद पहुँचने का वादा कर रहे है। इसी क्रम में सिंधिया अशोकनगर जिले के नईसराई क्षेत्र में पहुँच कर बाड़ ग्रस्त इलाके के लोगों को नुकसान की भरपाई का आश्वासन प्रदान किया इसी दौरान सिंधिया ने अशोकनगर कलेक्टर के तारीफ की ।
सिंधिया ने कलेक्टर आदित्य सिंह की तारीफ में बजाई तालियाँ
जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है। इस दौरान उन्होंने जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह की तारीफ करते हुए तालियाँ बजाई . केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा “आपके पास तो ऐसे कलेक्टर हैं जो गाड़ी में बैठकर बत्ती नहीं चलाते, बल्कि साइकिल पर बैठकर अशोकनगर से चंदेरी तक पहुंच जाते हैं। ऐसे कलेक्टर के लिए तालियां बजाइए!”
इस पर जनसभा में तालियों की गूंज सुनाई दी। सिंधिया ने यह भी बताया कि कलेक्टर ने कीचड़ भरे रास्तों पर पैदल चलकर लोगों के घर-घर तक पहुंचकर सहायता पहुंचाई।

कलेक्टर को बताया परिवार का सदस्य
कलेक्टर आदित्य सिंह की कार्यशैली की तारीफ करते हुए सिंधिया ने कहा:
“हमारे नाम भी मिलते-जुलते हैं — वह आदित्य हैं और मैं ज्योतिरादित्य। इन्होंने बाढ़ के समय सिर्फ कलेक्टर के रूप में नहीं, बल्कि एक परिवार के सदस्य के रूप में लोगों की सेवा की है।”
सिंधिया की इन बातों पर आदित्य सिंह मुस्कराए और मंच से ही मंत्री को धन्यवाद कहा।
सिंधिया आम तौर पर कम करते है अधिकारयों की प्रसंशा
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अक्सर अधिकारियों को कड़ी फटकार के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कलेक्टर आदित्य सिंह की कार्यशैली ने उन्हें प्रभावित किया है। यह पहला मौका नहीं है जब सिंधिया ने उनकी तारीफ की हो — इससे पहले भी चंदेरी में हुए दौरे के दौरान उन्होंने आदित्य सिंह की प्रशंसा की थी।
कौन हैं कलेक्टर आदित्य सिंह?

- बैच: 2014, IAS (मध्य प्रदेश कैडर)
- जन्मस्थान: रीवा जिला
- शैक्षणिक पृष्ठभूमि: इंजीनियरिंग की डिग्री IIT रुड़की से
- आईएएस चयन: 2013 में PSC के पहले ही प्रयास में 47वीं रैंक प्राप्त की
- पूर्व पदस्थापना: हरदा जिले में कलेक्टर — यहाँ पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के समय संकट प्रबंधन में दक्षता के लिए चर्चा में आए
- पारिवारिक पृष्ठभूमि: पिता डॉक्टर, माता गृहणी
अशोकनगर में पोस्टिंग के बाद वे लगातार विकास कार्य, आपदा प्रबंधन, और जनकल्याणकारी योजनाओं की निगरानी में सक्रिय हैं।
अशोकनगर आए 4 महीने ही हुए
कलेक्टर आदित्य सिंह हेल्थ को बढावा देने के लिए जाने जाते है कुछ दिनों पहले 65 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा कर क्षेत्र का निरीक्षण करने वाले प्रदेश के पहले कलेक्टर बने, जिसने उन्हें प्रदेशभर में अपनी फिटनेस को लेकर पहचान दिलाई थी।
Scindia praises Collector: आदित्य सिंह ने लगभग चार महीने पहले अशोकनगर जिले के कलेक्टर का पदभार संभाला। ज्वाइन करने के बाद से ही वह लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही, सिंह अपने कार्यक्षेत्र में जनता से सीधे जुडाव के लिए जाना जाता है।
Read more : longest flyover in MP: जबलपुर में एमपी का सबसे लंबा फ्लाईओवर तैयार
