
CJI बीआर गवई ने की औपचारिक सिफारिश, 14 महीने का होगा कार्यकाल
justice surya kant appointed 53rd cji india: भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकली गवई (CJI BR Gavai) ने सोमवार को केंद्र सरकार को एक महत्वपूर्ण सिफारिश भेजी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत का नाम देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) के रूप में सुझाया है। परंपरा के अनुसार, मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी का नाम केंद्र को प्रस्तावित करते हैं, जिसे राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद औपचारिक नियुक्ति मिलती है।
सिफारिश की औपचारिक प्रक्रिया शुरू
कानून मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने जस्टिस सूर्यकांत का नाम केंद्र को भेजने की पुष्टि की। इस सिफारिश के बाद राष्ट्रपति भवन द्वारा नियुक्ति की औपचारिक अधिसूचना नवंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। जस्टिस सूर्यकांत वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज हैं और उन्होंने कई संवैधानिक, आपराधिक और प्रशासनिक मामलों में उल्लेखनीय निर्णय दिए हैं। CJI बीआर गवई की रिटायरमेंट तिथि 23 नवंबर 2025 है, जिसके बाद जस्टिस सूर्यकांत देश के नए मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे।
14 महीने का कार्यकाल, नवंबर 2026 तक रहेंगे पद पर
न्यायपालिका की परंपरा के अनुसार, नए CJI का कार्यकाल रिटायरमेंट आयु 65 वर्ष तक रहता है। जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 14 महीनों का होगा और वे जनवरी 2026 से नवंबर 2026 तक इस पद पर रहेंगे। उनके बाद वरिष्ठता क्रम में जस्टिस बी.वी. नागरत्ना अगली प्रमुख दावेदार होंगी, जो संभवतः देश की पहली महिला CJI बन सकती हैं।
जस्टिस सूर्यकांत का परिचय और न्यायिक यात्रा
जस्टिस सूर्यकांत का जन्म 10 फरवरी 1962 को हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और 1984 में वकालत शुरू की। वे 2001 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज बने और बाद में 2018 में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त हुए। जुलाई 2019 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया।
न्यायिक सेवा के दौरान उन्होंने
- लोक प्रशासन,
- भूमि अधिग्रहण,
- मानवाधिकार,
- शिक्षा सुधार
- और पर्यावरण
से जुड़े मामलों पर कई महत्त्वपूर्ण फैसले दिए। उनका एक चर्चित फैसला हरियाणा शिक्षक भर्ती घोटाले और राज्य लोक सेवा आयोग सुधार से जुड़ा रहा, जिसे न्यायिक पारदर्शिता की दिशा में अहम कदम माना गया था।
न्यायपालिका में सीनियरिटी और परंपरा
- सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति “कोलेजियम सीनियरिटी प्रोटोकॉल” के तहत की जाती है। इसके अनुसार, सुप्रीम कोर्ट का सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश अगले CJI के रूप में चुना जाता है। जस्टिस सूर्यकांत वर्तमान में जस्टिस बीआर गवई के तुरंत बाद सीनियर-मोस्ट जज हैं, इसलिए उनका नाम लगभग तय माना जा रहा था।
Read More:- क्या सच में हम अकेले हैं: आपकी ज़िन्दगी में भी है अकेलापन का दर्द
