Bhopal multi rape murder case: खबर राजधानी भोपाल से है जहां बीते साल 5 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है… आरोपी अतुल भालसे को मौत की सजा सुनाई गई है। साथ ही सबूत छुपाने वाली मां और बहन को भी 2-2 साल कैद की सजा हुई है।

6 माह बाद मासूम को मिला इंसाफ
करीब 6 महाने के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि यह घटना 27 सितंबर 2024 को शाहजहानाबाद मल्टी में आरोपी अतुल ने बच्ची का अपहरण कर पहले रेप किया। फिर उसे घर की टंकी में बंद कर दिया था
पढ़िए पूरा क्या था मामला
बतादें कि मामला शाहजहांनाबाद इलाके में रहने वाली 5 साल की बच्ची से रेप कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। नगर निगम की फॉगिंग के दौरान आरोपी अतुल निहाले ने इसका फायदा उठाकर उसका मुंह दबा लिया और कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बच्ची के शव को बिस्तर के नीचे छिपा दिया। लेकिन बदबू और मक्खी की वजह से उसे प्लास्टिक के टैंक में डालकर ऊपर से जूते और चप्पल रख दिए।
मासूम गई थी किताब लेने फिर वापस नहीं लौटी
घटना के दौरान मासूम के पिता-मां दोनों कहीं गए हुए थे, बच्ची दादी के साथ घर पर थी। बच्ची दादी के पास से दूसरे फ्लैट में किताब लेने गई और फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने इस मामले में अपहरण की धारा में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया और बच्ची की तलाश शुरू की थी। गुरुवार को मासूम का शव मिला।

मासूम की मिली थी 48 घंटे बाद लाश
रातभर सर्चिंग के बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। अगले दिन सुबह फिर सर्चिंग शुरू की। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारियां बांटी। इलाके के सीसीटीवी, नाला, लोगों के घरों की जांच की गई। 27 सितंबर की सुबह नगर निगम से मल्टी के पिछले हिस्से ही सफाई कराई जा रही थी। करीब 48 घंटे बाद बिल्डिग के पास ही बंद घर में सृष्टि की लाश मिली।
तीनों को ठहराया था दोषी
Bhopal multi rape murder case: पुलिस ने विवेचना पूरी करने के बाद 20 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ विशेष न्यायालय में आरोप पत्र दायर किया था। अतुल निहाले ने बच्ची का रेप कर हत्या की थी। अतुल की बहन चंचल भालसे ने शव छुपाने में मदद की और आरोपी की मां बसंती बाई ने इस घटना के जानकारी सब से छुपाई थी। विशेष न्यायाधीश कुमुदिनी पटेल ने इस मामले में तीनों को दोषी ठहराया था।
watch now: परिवहन घोटाले की शिकायत दर्ज कराने EOW पहुंचे कांग्रेसी