Junior Hockey World Cup 2025: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने 29 नवंबर को ओमान टीम को 17-0 से हराकर जूनियर हॉकी वर्ड कप में दूसरी जीत दर्जी की यह मैच चेन्नई के मदुरै में खेला गया।
Read More: IND vs SA ODI 1st Match: वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, RO-KO की वापसी….
बता दें कि, इससे पहले जूनियर भारतीय हॉकी टीम ने चिली को 7-0 से हराया था। इसी के साथ भारत कुल गोल अंतर +24 हो गया है।
भारतीय टीम का कमाल
टीम से इस मुकाबले में दिलराज सिंह ने 4 गोल दागे और टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर के रुप में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं अर्शदीप सिंह, मनमीत सिंह ने हैट्रिक लगाई और अजीत यादव ने 2 गोल दागे।
India beat Chile 7-0 in their opening match of FIH Men’s Junior Hockey World Cup 2025 in Chennai.#Hockey🏑 #JWC2025 #HockeyIndia #IndiaKaGame #FIHMensJuniorWorldCup pic.twitter.com/oO4idbtfM4
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 29, 2025
Junior Hockey World Cup 2025: पहले हाफ में टीम की स्थिति
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, अर्शदीप ने तीसरे मिनट में काउंटर अटैक को गोल में बद दिया और टीम को बढ़त दिलाई। भारत को पहले क्वार्टर में में 5 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन ओमन के गोलकीपर अहमद अल नबी ने इन्हें बचाते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया।

इसके बाद 17वें और 26वें मिनट में मनमीत सिंह ने 2 गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिदया। वहीं अनमोल एक्का ने 29वें मिनट में 11वें पेनल्टी कॉर्नर को ड्रैग-फ्लिक से गोल में बदला। फिर दिलराज सिंह ने हाफ टाइम के पहले 5वां गोल दागा
Read More-नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 28 नक्सलियों ने किया समर्पण
दूसरे हाफ में भारतीय टीम का धमाकेदार प्रदर्शन
भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में एकतरफा जीत दर्ज कर ली। टीम को 7 पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से 4 को गोल में बदला दिया गया। तीसरे क्वार्टर ने शुरुआती 5 मिनट में लगातार 4 गोल किए। अर्शदीप और दिलराज ने 2-2 गोल दागे वहीं मनमीत ने हैट्रिक पूरी की।
तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम 12-0 से आगे थी, चौथे क्वार्टर में टीम ने 5 गोल दागकर 17-0 से जीत अपने नाम कर ली।
