Journalist Protection Law: छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सीएम विष्णुदेव साय बड़ी घोषणा की है…सीएम साय ने कहा है…कि सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है और जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लाने जा रही है.
Contents
Journalist Protection Law: सीएम साय ने की घोषणा
छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है और जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लाने जा रही है. सीएम साय ने यह बयान गरियाबंद दौरे के दौरान दिया, जहां वे हाल ही में हुए पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा, ” जिस त्वरित गति से हमारी सरकार ने इस मामले में कार्रवाई की, उसे पूरे देश ने देखा है. हमने SIT का गठन भी कर दिया है, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके.”
Journalist Protection Law: लंबे समय से चल रही है मांग
छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग लंबे समय से उठ रही है, लेकिन अब तक यह सिर्फ आश्वासनों तक ही सीमित रहा है. जब सीएम से पूछा गया कि “हर बार कानून की बात होती है, पर पास क्यों नहीं होता?” तो उन्होंने कहा, “आप हमारी सरकार के कार्यों का विश्लेषण कर सकते हैं, लेकिन हमारी मंशा साफ है.” हालांकि, पत्रकारों के मन में अभी भी संशय बना हुआ है कि क्या इस बार सच में यह कानून बनेगा या फिर यह भी चुनावी वादों की तरह अधूरा रह जाएगा?