Johnny Lever 68th Birthday: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर जॉनी जो कि अपनी एक्टिंग के साथ कॉमेडी के लिए भी काफी मशहूर हैं, जिस भी फिल्म में एक्टर होते है, उसमें हंसी और ठहाको का भरपूर तड़का मिलता है। आज जॉनी लीवर 68 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अब तक लगभग 350 फिल्मों में अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से जलवा बिखेरा है।
एक्टर की जिदंगी संघर्ष पूर्ण रहा। आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने 6वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। और सड़को पर पेन और ट्रेन में संतरे बेचते थे, इतना ही नहीं उन्होंने शराब के अड्डो में भी काम किया।
12 साल की उम्र में शुरु की मिमिक्री…
एक्टर जब 12 साल के थे, तब वो महमूद, जॉनी वॉकर और किशोर कुमार की मिमिक्री किया करते थे और स्टेज पर भी मिमिक्री और डांस करते थे, जॉनी अलग – अलग एक्टर की आवाज और मिमिक्री करके पेन बेचते थे। एक्टर जब 18 साल के हुए तो वो एक कंपनी में लेबर के तौर पर काम करने लगे तब महिने की तनख्वाह महज 600 रुपए थी।
जॉनी नाम रखने की भी रही खास वजह?
एक्टर सुबह नौकरी करने जाते थे और शाम को स्टेज शो करते थे। जॉनी नाम भी उनको उनकी मिमिक्री की वजह से मिला।
दरअसल, एक बार जॉनी लीवर हिंदुस्तान यूनिलीपर के एक फंक्शन में कई अफसरों की मिमिक्री कर रहे थे, लोगों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आई और लोग उन्हें तभी से जॉनी कहने लगे।
सुनील दत्त ने जॉनी लीवर को फिल्म में दिया था मौका…
साल 1981 में जॉवी लीवर ने यूनिलीवर की नौकरी छोड़कर स्टेज शो पर पूरा फोकस किया। साल 1982 में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ वर्ल्ड टूर किया। इसी दौरान उनके एक शो को देखकर एक्टर सुनील दत्त काफी अट्रैक्ट हुए, उन्हें उनका शो काफी पसंद आया और तभी जॉनी लीवर की किसमत बदल गई और उन्होंने अपनी फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में काम देने का मौका दिया।

ऑडियो कैसेट और विज्ञापनों से मिली पहचान…
इसके बाद जॉनी ने ‘हंसी के हंगामे नाम’ से एक ऑडियो कैसेट निकाली, जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इसी समय उन्होंने ‘कछुआ छाप अगरबत्ती’ का विज्ञापन भी किया, जिसे मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था।
1986 में जॉनी लीवर ने ‘होप 86’ नाम के चैरिटी शो में फिल्म इंडस्ट्री के सामने परफॉर्म किया। इस परफॉर्मेंस को देखकर प्रोड्यूसर गुल आनंद ने उन्हें फिल्म ‘जलवा’ ऑफर की। इसके बाद उन्होंने ‘तेजाब’, ‘कसम’, ‘खतरनाक’, ‘किशन कन्हैया’ जैसी फिल्मों में काम किया।

1990 के दशक में पॉपुलैरिटी की हासिल…
1990 के दशक में जॉनी लीवर को फिल्म ‘बाजीगर’ से बड़ी पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने छोटा छत्री, असलम भाई और बबलू जैसे यादगार किरदार निभाए। फिल्मों के साथ-साथ वह लाइव शो करते रहे और दर्शकों का मनोरंजन जारी रखा।
साउथ इंडस्ट्री में भी किया काम…
2011 में उनकी पहली तमिल फिल्म ‘अनबिर्क्कु अलविल्लै’ रिलीज हुई। इसके अलावा वह कन्नड़ फिल्म ‘गारा’ और तुलु भाषा की फिल्म ‘रंग’ में भी नजर आए।
जॉनी लीवर की पर्सनल लाइफ…
जॉनी लीवर ने सन 1984 में सुजाता लीवर से शादी की। उनके शादी को 41 साल हो चुके हैं। कपल के दो बच्चे हैं – बेटी जेमी, जो एक्ट्रेस और कॉमेडियन हैं, और बेटा जेसी, जो एक एक्टर हैं। जॉनी के छोटे भाई जिमी मोसेस भी एक एक्टर और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं।

एक्टर के बेटे को 10 साल में हुई थी बीमारी…
एक्टर के बेटे जेसी को 10 साल की उम्र में गले में गांठ हो गई, जिसका इलाज भारत में हर जगह करवाया लेकिन आराम नहीं मिला। डॉक्टरों ने कहा था ऑपरेशन करेंगे तो बेटा लकवाग्रस्त हो सकता है। इसके बाद एक्टर परिवरा के साथ अमेरिका घूमने गए, तब वहां एक चर्च में एक पादर से उनकी मुलाकात हुई उन्होंने बेटे को न्यूयॉर्क के स्लोन केटरिंग हॉस्पिटल में ले जाने की सलाह दी और कहा भरोसा रखो भगवान सब ठीक कर देंगे।
उसके बाद वो बेटे को न्यूयॉर्क ले गए उसका ऑपरेशन सबल रहा और यहां से एक्टर की जिंदगी बदल गई।
जॉनी लीवर ने बेटे के इलाज के बाद चुना प्रीचर बनने का रास्ता…
बताया जाता है कि, जॉनी लीवर ने बेटे के इलाज के दौरान एक गहरी आध्यात्मिक अनुभूति का अनुभव किया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से थोड़ा दूरी बनाकर चर्चों में प्रीचर बनकर सेवा करना शुरू किया। उन्होंने साझा किया कि शुरुआती दिनों में जब भी वह किसी को छूते थे, लोग गिर जाते थे। धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि यह परमेश्वर की शक्ति का प्रभाव है।
बीमारी और बुरी आत्माओं से मुक्ति दिलाई..
लोग उनसे प्रार्थना करने के लिए आते थे और जॉनी की प्रार्थना से कई बीमार लोग ठीक हो जाते थे, वहीं बुरी आत्माएं भी दूर हो जाती थीं। उनके इस आध्यात्मिक काम के दौरान फिल्मों में उनका काम कम हो गया था, लेकिन उन्होंने करीब 13 साल तक पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ दुनिया भर में सेवा की।
फ्लाइट में भी आगे बढ़कर करते थे प्रार्थना..
जॉनी ने बताया कि कई बार फ्लाइट में भी, जब किसी यात्री को मेडिकल इमरजेंसी होती और कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होता, तो वे आगे बढ़कर प्रेयर करते थे। आश्चर्यजनक रूप से ऐसे कई मौके आए जब उनकी प्रार्थना से लोगों की हालत में सुधार हुआ।

चैरिटी और उदार स्वभाव…
एक्ट्रेस कुणिका सदानंद के साथ बातचीत में जॉनी ने बताया कि जो भी उन्होंने कमाया, वह चैरिटी में दे दिया। उनका कहना था कि पैसा अपने पास कभी नहीं रखा और उनके घर से कोई खाली हाथ नहीं जाता था।

हाल की फिल्में और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स…
पिछले दशक में जॉनी लीवर ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें शामिल हैं:
‘गोलमाल 3’, ‘हाउसफुल 2’, ‘खिलाड़ी 786’, ‘एंटरटेनमेंट’, ‘दिलवाले’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘जुड़वा 2’, ‘टोटल धमाल’, ‘हाउसफुल 4’, ‘कुली नं. 1’, ‘हंगामा 2’, ‘सर्कस’।

2025 में वह ‘बैडएस रवि कुमार’, ‘बी हैप्पी’, ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्मों में नजर आए। अब वे जल्द ही ‘वेलकम टु द जंगल’ में दिखाई देंगे, जो दिसंबर में रिलीज होगी।
