इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट के मैदान पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। खासतौर पर, वह भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में हुए पहले टेस्ट मुकाबले में भी रूट ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
सचिन समेत तीन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरी पारी में 254 रन बनाए थे, जिससे इंग्लैंड को चौथी पारी में 104 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य महज 12.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस दौरान रूट ने 15 गेंदों में 23 रन की तेज पारी खेली। इस पारी के साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रूट के अब चौथी पारी में कुल 1630 रन हो गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (1625 रन), एलिस्टर कुक (1611 रन) और ग्रेम स्मिथ (1611 रन) को पीछे छोड़ दिया है। इस उपलब्धि ने उन्हें चौथी पारी के सबसे सफल बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंचा दिया है।
सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर मंडरा रहा खतरा
रूट फिलहाल 150 टेस्ट मैचों में 50.90 की औसत से 12777 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 दोहरे शतक, 35 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह पांचवें स्थान पर हैं।
सचिन तेंदुलकर के 15921 टेस्ट रन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रूट को अभी 3144 रन और बनाने होंगे। उनकी मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए यह लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं लगता। रूट न केवल इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, बल्कि वर्तमान में सक्रिय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा शतक भी उनके नाम हैं।
