‘मोदी-शाह तेरी कब्र खुदेगी’
JNU के छात्रों ने ‘मोदी-शाह तेरी कब्र खुदेगी’, ‘अंबानी राज की कब्र खुदेगी, JNU की धरती पर’ और ‘अडानी की कब्र खुदेगी, JNU की धरती पर’ जैसे नारे लगाए, जिसका वीडियो भी सामने आया। बता दें कि JNU पिछले कुछ सालों से लगातार विवादों में घिरा रहा है।
खालिद-शरजील के समर्थन में नारेबाजी
वीडियो सामने आने के बाद JNU स्टूडेंट्स यूनियन की अध्यक्ष अदिति मिश्रा ने कहा कि हर साल छात्र 5 जनवरी 2020 को कैंपस में हुई हिंसा की निंदा करने के लिए विरोध प्रदर्शन करते हैं। सभी नारे वैचारिक थे और किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं करते।
नारेबाजी और प्रदर्शन साबरमती हॉस्टल के बाहर हुआ। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भी नारेबाजी की। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके विरोध में यह प्रोटेस्ट हुआ।

JNU slogans against Modi Shah: BJP नेताओं की प्रतिक्रिया
JNU में हुई नारेबाजी पर BJP नेता और मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा – सांपों के फन कुचले जा रहे हैं तो सपोले बिलबिला रहे हैं।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा – ‘ये बिलकुल गलत है। पहले तो देशद्रोह का काम करेंगे और फिर उनके समर्थन में नारे लगाएंगे।
पुलिस ने क्या कहा?
JNU slogans against Modi Shah: जेएनयू में लगे नारों को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी है, पर इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। पुलिस जांच कर रही है।
