धनतेरस के मौके पर Jio फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने भारत मे Smart Gold योजना की शुरुआत की है और इस
योजना के अंतर्गत सोने की खरीदी Digitally की जा सकती है और जब ज़रूरत हो उस दिन के बाजाऱ भाव के हिसाब से
इसे बेचा भी जा सकता है I
इस योजना के अंतर्गत Smart Gold मे किया गया निवेश निवेशक अपनी इच्छा अनुसार कभी भी सोने के आभूषण या सोने के सिक्कों मे बदलवा सकता है या स्मार्ट गोल्ड यूनिट की तरह भी रख सकता है और सबसे अहम् इस योजना मे कोई भी निवेशक 10 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकता है I
इस Smart Gold योजना के अंतर्गत निवेशक 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम मे निवेश कर सकता है I निवेशक इस योजना मे Jio Finance App से निवेश कर सकता है और इसी App से चाहे तो सीधे सोने के सिक्के खरीद सकता है जिसकी होम डिलीवरी कर दी जाएगी I
निवेशक Physical Gold ना लेकर यूनिट्स भी खरीद सकता है को Jio Vault मे सुरक्षित रहेंगे और जिसकी सुरक्षा की
जिम्मेवारी Jio की होगी और निवेशक अपने निवेश की जानकारी Jio Finance App पर LIVE देख सकता है और सोने
के बढ़ते गिरते भाव पर नज़र रख सकता है I
सोने मे निवेश करने वालों के लिये यह एक सुविधाजानक, सुरक्षित एवं सहज़ तरीका है और साथ ही मिलावटी और
सोने के क्रय से भी बचा जा सकेगा और सबसे ज़रूरी की कम लागत मे भी सोने मे निवेश किया जा सकेगा I
