Jio ने india mobile congress 2024 मे एक ऐसी टेक्नोलॉजी की घोषणा की जिससे आपके घर का स्मार्ट टीवी को
कंप्यूटर मे बदला जा सकेगा और अगर आपके पास स्मार्ट टीवी नहीं है तो भी jio fibre या jio airfibre की मदद से
आप इसे कंप्यूटर मे बदल सकते हैं I इस टेक्नोलॉजी को कहते हैं Jio Cloud PC जिसमे आप किसी भी टीवी को
इंटरनेट से जोड़कर बस एक app मे login करना होगा और cloud मे स्टोर किया हुआ पूरा डाटा आपके सामने टीवी
पर आ जायेगा I
चाहे मैसेज हो, email, सोशल नेटवर्किंग, इंटरनेट surfing, ऑफिस या स्कूल क प्रेजेंटेशन ये सारे काम आप टीवी
पर कर सकेंगे I भारतीय परिवार मे जहाँ हर सदस्य के किये कंप्यूटर जुटाना जहाँ मुश्किल काम है वहाँ सुगमता से हर
सदस्य इस टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर का काम कर सकता है साथ ही cloud कंप्यूटिंग होने की वजह से आपका डाटा
सुरक्षित रहेगा ज़रूरत पढ़ने पर कहीं से भी इस डाटा को रिकवर किया जा सकेगा I
हालांकि आधिकारिक तौर पर jio ने इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तारीख घोषित नहीं की है पर अनुमान लगाया जा
रहा है की इस साल के अंत तक jio इसे भारतीय बाजाऱ मे लॉन्च कर देगा I