Varun Jain Jia Manek Wedding: ‘साथ निभाना साथिया’ की फेम एक्ट्रेस जिया मानेक जिन्होंने सीरियल में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाया। उन्होंने अपना जीवनसाथी चुन लिया है। और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से अपने पार्टनर के साथ पहली फोटो शेयर की है।
Read More: Aryan Khan Debut Preview: शाहरुख बने होस्ट, बेटे ने कहा – ‘मुझसे गलती हो जाए तो पापा हैं ना..’!
आपको बता दें जिया मानेक ने साथी टीवी इंडस्ट्री के एक्टर वरुण जैन से 21 अगस्त यानी की आज शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। तस्वीरें देख फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहें हैं।
मीडिया में तस्वीरें शेयर कर दी खुशखबरी…
जिया मानेक ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा –
“ईश्वर और गुरु की कृपा और आप सभी के प्यार के साथ, हम हमेशा के लिए एक हो गए हैं। दो दोस्त आज पति-पत्नी बन गए हैं। इस दिन को खास बनाने वाले सभी प्रियजनों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभारी हूं।”
View this post on Instagram
साउथ इंडियन लुक में दिखी जिया…
शादी के दौरान जिया मानेक पारंपरिक साउथ इंडियन लुक में नजर आईं। उन्होंने सुनहरे रंग की साड़ी और पारंपरिक गहने पहने। वहीं वरुण जैन पीले रंग के कुर्ते में दूल्हे के अंदाज में नजर आए। दोनों की जोड़ी तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिखी और उनके बीच का प्यार साफ झलक रहा था।

देवर-भाभी से बने जीवनसाथी…
जिया और वरुण की पहली मुलाकात टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ के सेट पर हुई थी। शो में जिया ने ‘गोपी बहू’ का रोल निभाया था, जबकि वरुण उनके देवर ‘चिराग मोदी’ बने थे। पर्दे पर देवर-भाभी का रिश्ता निभाने वाले दोनों कलाकार असल जिंदगी में पति-पत्नी बन गए।
दोस्ती से पति – पत्नी तक का रिश्ता…
जिया मानेक की पहली बार वरुण से मुलाकात ‘तेरा मेरा साथ रहे’ में हुई थी। दोनों की शूटिंग के दौरान अच्छी दोस्ती हो गई और दोस्ती धीरे – धीरे प्यार में बदल गई। शो खत्म होने के बाद भी उनका साथ बना रहा और आखिरकार यही दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने अब शादी कर ली।
दोनों की उम्र में 5 साल का अंतर…
जिया मानेक का जन्म 18 फरवरी 1986 में हुआ। अब जिया 39 साल की हैं, वहीं वरुण जैन का जन्म 15 अप्रैल 1991 को हुआ और उनकी उम्र 34 साल है इसके चलते वरुण जिया से 5 साल छोटे हैं। लेकिन उम्र में अंतर होने के बाद भई दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।
दोनो के करियर की बात करें तो…
जिया मानेक ने ‘सात निभाना साथिया’ में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाया और इस किरदार से उन्हें घर – घर में पहचान मिली। बाद में उन्होंने ‘जीनी और जूजू’ में काम किया इस सीरियल से बच्चो के दिलों में भी राज किया।
View this post on Instagram
वहीं वरुण जैन की बात करें तो 2010 में ‘काली – एक अग्निपरीक्षा’ से टीवी डेब्यू किया। उन्हें असली पहचान ‘दीया और बाती हम’ में मोहित राठी के रोल से मिली।
View this post on Instagram
