Jharkhand Son Lock Mother in Room: यूं तो आप लोगों ने मानवता को शर्मसार करने देने वाली कई घटनाएं सुनी होगी। लेकिन आज हम आपकों एक एसी खबर से रूबरू कराने जा रहे है, जो आपको झंझोर कर रख देगी, और जिससे आपकी आंखे भी नम होगी। हम बात कर रहे है, कलयुग के बेटे की जो अपनी मां को घर में बंद करके रोता बिकलता छोड़ अपनी पत्नी के साथ कुंभ स्नान पर पाप धोने चला गया। और बुढ़ी मां भूख से तड़पती रही। भूख ऐसी की मां प्लासटिक खाने की कोशिश करने लगी।
बेटे ने मां को किया घर में बंद!
यह घटना है झारखंड के रामगढ़ जिले की जहां एक बेटे ने अपनी 65 साल की बीमार मां को घर में बंद कर दिया।और पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने चला गया। तीन दिन तक घर में ताला बंद रहने के बाद, वृद्ध महिला भूख से तड़पने लगी और मदद की गुहार लगाने लगी, क्योंकि इस मां का लाडला बेटा अखिलेश कुंभ की यात्रा कर रहा है, और अपने पाप धो रहा है। उसे ये तक ख्याल नहीं आया की उसकी मां अकेली घर पर भूखी होगी।
Read More: Dulhan Kidnapping Case: मैरिज गार्डन दुल्हन हुई किडनैप,देखता रह गया दूल्हा
भूख से बिलखली मां रोती रही चिल्लाती रही लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था..3 दिन से भूख से तड़प रही महिला प्लाटिक खाने की कोशिश करने लगी। लेकिन पड़ोसियों को पता चल गया..पड़ोसी उस घर के बाहर पहुंचे जिसमें महिला बंद थी। पड़ोसियो ने पुलिस को सूचना दी और घर का मैन दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाकर जब संजू देवी को पड़ोसियों ने देखा तो चौंक गए।
सास-ससूर को लेकर गया पर मां को भूल गया
Jharkhand Son Lock Mother in Room: पड़ोसियों ने संजू देवी को खाने के लिए बिस्कुट दिए। इसके बाद परिवार के बाकी सदस्यों को बुलाया गया। जिन्होंने बताया की बेटा मां को घर में बंद करके गया लेकिन सास-ससूर को लेकर जाना नहीं भूला। परिवाल वालों में बूढ़ी मां को अस्पताल में भर्ती कराया।
लेकिन इस तरह की खबरें सोचने पर मजबूर कर देती है की कोई अपने माता पिता को कैसे तड़पने के लिए छोड़ सकता है। जिस उम्र में मां की सेवा करनी चाहिए उस उम्र में बटे की ऐसी करतूत उन्हें और बिमार कर देती है। फिलहाल संजू देवी का इलाज जारी है..अभी वो किसी से भी बात नहीं कर रही है..और ना ही किसी से बात करने की हालत में है…वहीं बेटे से बात की गई तो बेटा बोला की हमने मां के लिए पोहा और चूड़ा खाने के लिए रखा था…लेकिन आखिर उससे कितने दिन काट सकते है।
