
झाँसी: पुलिस की सुस्ती से बढ़े दबंगों के हौसले, आर्केस्ट्रा में अवैध असलहा लहराने का वीडियो वायरल
रिपोर्ट—अखिलेश सिंह
झाँसी के बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में आर्केस्ट्रा डांस के दौरान युवक का अवैध असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। वीडियो में हथियार लहराने वाले युवक की पहचान दिलीप राजपूत के रूप में हुई है।वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि झाँसी पुलिस के सुस्त रवैये के चलते दबंगों के हौसले बुलंद हैं।