इंस्पेक्टर को अपनी सुरक्षा के लिए डायल 112 की लेनी पड़ी मदद
Jhansi News:उत्तर प्रदेश के झांसी से एक मामला आ रहा है जंहा क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर को अपनी सुरक्षा के लिए डायल 112 की मदद लेनी पड़ी,पुलिस लाइन पहुंची डायल 112 की पीआरवी पीड़ित इंस्पेक्टर को लेकर थाना नवाबाद छोड़ आई है,आपकाे बता दे की यहां इंस्पेक्टर ने लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है,आपकाे बता दे की झांसी अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर मोहित यादव ने नवाबाद थाना में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने छुट्टी के लिए एप्लिकेशन दी थी। लेकिन उस एप्लिकेशन को उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचाया गया।
इंस्पेक्टर ने मानसिक उत्पीड़न का लगाया है आरोप

Jhansi News:इंस्पेक्टर का आरोप है कि आज देर शाम वह प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय पहुंचा और उनसे अपनी छुट्टी की एप्लिकेशन अधिकारियों तक न पहुंचाने का कारण पूछा तो उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता की ओर मारपीट की। लिखित शिकायती पत्र मिलने के बाद नवाबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वही आपको बता दे कि पीड़ित इंस्पेक्टर ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पूर्व में अपनी नौकरी से इस्तीफा अधिकारियों को दिया था। जिसे स्वीकार नहीं किया गया। इंस्पेक्टर का आरोप है कि उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
एसपी सिटी बोले निलंबित इंस्पेक्टर का मानसिक संतुलन है बिगड़ हुआ

Jhansi News:वही एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि इंस्पेक्टर मोहित यादव अपनी लापरवाह कार्य शैली के चलते लंबे समय से निलंबित चल रहे हैं, इसलिए उनका मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। आज उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक के साथ अभद्रता की। बहरहाल प्रतिसार निरीक्षक यदि तहरीर देते हैं तो मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
