
Jhansi News: In Jhansi city of Uttar Pradesh, the UP GST team raided many shops of the famous Awadh Food and
अवध फूड और कुशवाह बिरयानी की कई दुकानों पर मारा छापा

Jhansi News:उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में यूपी जीएसटी की टीम ने चर्चित अवध फूड और कुशवाह बिरयानी की कई दुकानों पर छापा मारा आपकाे बता दें की टीम ने दुकानों के प्रपत्रों की जांच की और पाया कि ये दुकानदार उपभोक्ताओं को बिल नहीं दे रहे थे और सरकार से भी टैक्स चाेरी कर रहै हैं।
सरकार टैक्स चोरी के खिलाफ करेगी सख्त कार्रवाई
Jhansi News:आपाकाे बता दें की झांसी टीम के अधिकारियों का कहना है की ये दुकानें प्रतिदिन 50 हजार रुपये की बिक्री करती हैं, लेकिन फिर भी वे टैक्स नहीं दे रहे थे। अब इन दुकानों के बैंक खातों की भी जांच की जायेगी,बताया जा रहा है की यह जांच पता लगाने के लिए की जा रही है कि क्या ये दुकानदार अपनी आय को छिपा रहे थे और टैक्स चोरी कर रहे थे,आपकाे बता दें की यह कार्रवाई झांसी शहर में व्यापारियों के बीच एक बड़ा संदेश है कि सरकार टैक्स चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। व्यापारियों को अब अपनी आय को सही तरीके से दिखाना होगा और टैक्स का भुगतान करना होगा।