JE suspicious death: 200 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश करने वाले JE की संदिग्ध मौत, भाई ने कहा- साजिश हो सकती है
JE suspicious death: झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में काम करने वाले और 200 करोड़ रुपए के घोटाले की पोल खोलने वाले जेई अम्बरीष गौतम की लाश उनके घर के अंदर संदिग्ध हालात में मिली। अम्बरीष की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है और भाई का दावा है कि ये कोई नेचुरल डेथ नहीं बल्कि साजिशन हत्या है।
घर में अकेले थे अम्बरीष, पत्नी बेटे के पास कोटा में रुकी थीं

JE suspicious death: अम्बरीष यूनिवर्सिटी के सरकारी क्वार्टर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी पूनम बेटे यशांक को कोटा छोड़ने गई थीं और वहीं रुक गईं। शुक्रवार सुबह अम्बरीष और उनके भाई की बात हुई थी और सबकुछ सामान्य था। लेकिन दोपहर बाद से ही उनके दोनों मोबाइल नंबर बंद मिलने लगे।
पड़ोसी ने खोला दरवाजा, बेड पर पड़ी मिली लाश
JE suspicious death: जब रात तक कोई संपर्क नहीं हो सका, तो पत्नी पूनम ने पड़ोसी को घर भेजा। दरवाजा खोलने पर अम्बरीष बेड पर मृत अवस्था में मिले। छोटे भाई अंकुर गौतम का कहना है कि भाई का पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था, जो किसी साधारण मौत का संकेत नहीं है।
JE suspicious death: 200 करोड़ के घोटाले की कर दी थी शिकायत, मिल रही थी धमकियां
मृतक के भाई ने बताया कि अम्बरीष ने यूनिवर्सिटी में 200 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया था। इसके बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया और उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। घोटाले की जांच फिलहाल SP विजिलेंस कर रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा।
हाईकोर्ट में चल रहा था केस, परिवार न्याय की मांग पर अड़ा
अम्बरीष को तीन साल पहले बर्खास्त कर दिया गया था। इस पर उन्होंने हाईकोर्ट में केस दायर किया था। परिवार ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बेटे विदेश और कोटा में पढ़ाई कर रहे, परिवार टूट चुका है
अम्बरीष के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा प्रियांश रूस में MBBS कर रहा है, जबकि छोटा बेटा यशांक कोटा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। अम्बरीष की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Read More: झांसी में स्कूली बस हादसा: लापरवाही का शिकार बने बच्चे, सिस्टम पर उठे सवाल
Watch More: हेमंत खंडेलवाल बने MP BJP अध्यक्ष | क्या गुटबाजी बनेगी चुनौती?