जयारोग्य अस्पताल हड़ताल: ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल जयारोग्य हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं अचानक लड़खड़ा गई हैं .अस्पताल में काम करने वाले करीब 700 आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जयारोग्य अस्पताल हड़ताल: अस्पताल में सफाई व्यवस्था चौपट
अस्पताल में एजाइल सिक्युरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधीन काम कर रहे सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड, वार्ड बॉय, स्ट्रेचर बॉय और फार्मेसी कर्मचारी एक साथ कामबंद हड़ताल पर हैं। नतीजा यह है कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था से लेकर सुरक्षा और मरीजों की आवाजाही तक पूरी व्यवस्था प्रभावित हो गई है। कई वार्डों में गंदगी बढ़ रही है, वहीं मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है।
Also Read-MP STF कछुआ तस्करी का इंटरनेशनल किंगपिन मुरुगेशन थाईलैंड भेजा जाएगा
जयारोग्य अस्पताल हड़ताल: व्यवस्थाएं बेहाल
जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर-चंबल अंचल का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र है, जहां रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। हड़ताल के चलते सबसे ज्यादा असर गंभीर मरीजों पर पड़ रहा है। वार्ड बॉय और स्ट्रेचर बॉय के काम बंद करने से मरीजों को इधर-उधर ले जाने में परिजन खुद जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं।
Also Read-bhopal madrasa parking vivad: भोपाल में मदरसे के पास पार्किंग विवाद…युवती के बाल उखाड़े
वेतन और एरियर को लेकर का गुस्सा
हड़ताली कर्मचारियों का आरोप है कि एजाइल कंपनी समय पर वेतन का भुगतान नहीं कर रही है. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले दो साल का एरियर अब तक नहीं मिला है और बोनस भी नहीं दिया जा रहा। इससे पहले नवंबर 2025 में भी कर्मचारियों ने हड़ताल की थी, तब कंपनी ने लिखित आश्वासन देकर मामला शांत कराया था. कर्मचारियों का कहना है कि लंबे इंतजार के बावजूद कंपनी ने अपने वादे पूरे नहीं किए। इसी वजह से अब उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक सभी जायज मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक कामबंद हड़ताल जारी रहेगी
Also Read-मध्यप्रदेश देश के सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में शामिल-CM डॉ मोहन यादव
मरीज और परिजन सबसे ज्यादा परेशान
इस पूरे मामले ने अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुरक्षा गार्ड न होने से भीड़ नियंत्रण में दिक्कत आ रही है, वहीं सफाईकर्मियों की गैरमौजूदगी से संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है।
