Jay Mahhi Vij Divorce: टीवी इंडस्ट्री के जाने- माने कपल जय भानुशाली और माही विज के अलग होने की खबरें कई दिनों से चर्चाओं में थी, लेकिन तब इस पर दोनों में से किसी का बयान सामने नहीं आया था, लेकिन अब जय भानुशाली ने दोनों के अलग होने की घोषणा अधिकारिक तौर पर कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर माही से अलग होने की जानकारी फैंस की साथ साझा की है।
कई दिनों से कपल साथ में नहीं कर रहे थे पोस्ट
जय भानुशाली और माही विज दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक है। पिछले कुछ समय से दोनों ने एक – दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालना भी बंद कर दी थी, तभी से लोग दोनों के अलग होने का कयास लगा रहें थी। लेकिन कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया था। लेकिन अब दोनों ने ऑफिशियली एक – दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया है।
कपल ने तलाक का किया अनाउंसमेंट
दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा कि- ‘हमने जीवन के इस कठिन सफर में अलग होने का फैसला किया है, फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे। शांति, विकास, दयालुता और मानवता हमेशा से हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं।

अपने बच्चों तारा और खुशी-राजवीर के लिए सबसे अच्छे माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त बनने और उनके भले के लिए जो भी करना पड़े, वो करने का संकल्प लेते हैं।’
आगे लिखा कि-
“हालांकि, हम अलग-अलग रास्तों पर चल रहे हैं, इस कहानी में कोई विलेन नहीं है और इस डिसीजन से कोई निगेटिविटी नहीं जुड़ी है। कोई भी निष्कर्ष निकलने से पहले, कृपया जान लें कि हम नाटक से ऊपर शांति को चुनते हैं।हम हमेशा की तरह एक दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, एक दूसरे का समर्थन करते रहेंगे और दोस्त बने रहेंगे। आपसी सम्मान के साथ, हम आपसे आगे बढ़ते हुए सम्मान, प्रेम और दया की कामना करते हैं।”

साल 2010 में की थी शादी
जय भानुशाली और माही विज दोनों ने लंबे समय तक एक – दूसरे को डेट किया। दोनों की लव स्टोरी टीवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर रही। फिर दोनों ने डेटिंग के बाद एक – दूसरे के साथ साल 2011 में शादी कर ली। यह जोड़ी हमेशा से फैंस से प्यार बटोरती रही है। दोनों को परफेक्ट कपल भी कहा जाता था।

उनके तीन बच्चे बेटी तारा जिसका जन्म 2019 में हुआ, वहीं खुशी और राजवीर को 2017 में कपल ने गोद लिया था। वहीं अब शादी के 14 साल बाद अलग हो रहे हैं।
