
मासूम की बलि

तंत्र मंत्र के फेर में मासूम का सर धड़ से किया अलग
Jashpur Crime News: जशपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है.यहां एक जालिम चाचा ने अपनी 3 साल की मासूम भतीजी की बलि दे दी
चाचा ने दी भतीजी की बलि

घटना जशमपुर के बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई ग्राम पंचायत का है, जहां जल्लाद चाचा ने अपनी ही भतीजी की हत्या कर दी. यह खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. आरोपी चाचा गिरफ्तार हो चुका है.पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव परिजनों को सौंप दिया है.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
जशपुर जिले में एक सगे चाचा ने अपनी ही भतीजी की हत्या कर और उसकी लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया. वहशी दरिंदे में तब्दील हुए चाचा ने 3 वर्षीय मासूम भतीजी को मारने के लिए पहले उसका सिर धड़ से अलग किया और मासूम के शव को जलते चूल्हे में झोंक दिया.
तंत्र मंत्र की भेंट चढ़ी भतीजी!
आरोपी रामप्रसाद नाग ने अपने छोटे भाई राजाराम नाग की मासूम बेटी खुशी का सिर धड़ से अलग करके उसकी हत्या को अंजाम दिया. हत्या के पीछे एक कड़ी यह भी है कि उसका छोटे भाई से विवाद भी चल रहा था. स्थानीय लोग मासूम की हत्या के पीछे अंधविश्वास को मान रहे हैं. यह भी चर्चा है कि किसी तांत्रिक के संपर्क में आकर उसने मासूम की हत्या की. मामले पर बागबहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हत्या के पीछे सभी एंगल पर काम कर रही है पुलिस
Jashpur Crime News:- पुलिस मासूम की हत्या के पीछे सभी एंगल पर काम कर रही है, क्योंकि घटना को स्थानीय लोग अंधविश्वास और आपसी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन इस घटना ने सभी को भयाक्रांत कर दिया है.