जम्मू कश्मीर बर्फबारी: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सर्दी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. घाटी में लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने आम जनजीवन के साथ-साथ आवाजाही को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. हालात ऐसे हैं कि श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ानें रुक गईं और कई अहम सड़कें पूरी तरह बंद करनी पड़ीं.कश्मीर के कुपवाड़ा, पुलवामा समेत घाटी के कई इलाकों में मंगलवार को दिन भर बर्फ गिरती रही. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की मोटी परत जम गई है, वहीं मैदानी इलाकों में भी ठंड अचानक तेज हो गई है.
जम्मू कश्मीर बर्फबारी: श्रीनगर एयरपोर्ट से 50 उड़ानें रद्द
भारी बर्फबारी का सबसे बड़ा असर हवाई सेवाओं पर पड़ा है. अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कुल 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इनमें 25 उड़ानें आने वाली और 25 उड़ानें जाने वाली शामिल हैं. उड़ानें रद्द होने से सैकड़ों पर्यटक कश्मीर में फंस गए हैं. ये वे लोग हैं जो वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टियां बिताकर घाटी से लौटने की तैयारी में थे.
जम्मू कश्मीर बर्फबारी: NH-44 और मुगल रोड पर यातायात पूरी तरह बंद
सिर्फ हवाई नहीं, सड़क मार्ग से भी कश्मीर का संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अधिकारियों के अनुसार, नवयुग टनल और आसपास के इलाकों में ताज़ा बर्फबारी के चलते रणनीतिक जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) को मंगलवार को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया. NH-44 के अलावा मुगल रोड, सिंथन रोड और SSG रोड भी खराब मौसम और फिसलन भरी स्थिति के कारण बंद हैं. पहाड़ी इलाकों में फिसलन और बर्फ जमने से वाहनों का चलना फिलहाल जोखिम भरा बना हुआ है.
Also Read-Rudrabhishek on Mahashivratri: महाशिवरात्रि के दिन ऐसे करें शिवलिंग का अभिषेक!
मौसम विभाग ने पहले ही जारी किया था अलर्ट
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए पहले ही बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था. विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में बादल गरजने, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने का खतरा भी बना हुआ है.प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और स्थानीय प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस की सलाह का पालन करें.
