j&K Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के इंजीनियर अनिल शुक्ला की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। अनिल शुक्ला सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के डिठोरा गांव के निवासी थे। उनका एक बेटा और बेटी भी है। 45 वर्षीय अनिल शुक्ला जेपी फैक्ट्री में सिविल इंजीनियर थे। इन दिनों वह जम्मू-कश्मीर में सुरंग बनवाने का काम करा रहे थे। आतंकियों ने वहां रविवार शाम अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें इंजीनियर अनिल शुक्ला समेत 7 लोगों की मौत हो गई।
Contents
सीएम डॉ. मोहन यादव ने संवेदनाएं व्यक्त की
j&K Terror Attack: मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
Read More:लाउडस्पीकर को लेकर IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन का तंज
डॉक्टर समेत 7 लोगों की गई जान
j&K Terror Attack: बता दें कि इस आतंकी हमले में डॉक्टर समेत 7 लोगों की जान चली गई। डॉक्टर की पहचान शहनवाज अहमद के तौर पर हुई है। 5 मजदूरों के भी घायल होने की खबर है। उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। सभी मजदूर केंद्र सरकार की तरफ से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बख्शा नहीं जाएगा-केंद्रीय गृह मंत्री
j&K Terror Attack: आतंकी हमला जिस क्षेत्र में हुआ है वह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चुनाव क्षेत्र गांदरबल विधानसभा में आता है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। वहीं हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस घिनौने हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।