James Ransone Passes Away: हॉलीवुड के जाने – माने एक्टर जेम्स रैनसोन का 46 सा की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स का शव 19 दिसंबर को उनके घर में मिला था, ये खबर आते ही चारो तरफ सनसनी फैल गई किसी को इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा कि जेम्स इस दुनिया में नही रहें। पूरे हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
James Ransone Passes Away: 46 की उम्र में एक्टर का निधन
रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स रैनसोन की मौत की वजह फांसी बताई जा रही है, कहा जा रहा है, उन्होंने आत्महत्या कर ली है, जब जेम्स के घर से एक फोन गया तब वहां पुलिस पहुंची। तब तक जेम्स की मौत हो चुकी थी। जांच के बाद पुलिस ने इस मौत को आत्महत्या करार दिया, उन्होंने कहा कोई ऐसा सबूत नहीं मिला जो हत्या की ओर संकेत करता हो।
पत्नी जेमी मैकफी ने किया इमोशनल पोस्ट
जेमी ने पति जेम्स की मौत के बाद दुख जताते हुएअपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ एक फोटो शेयर की और उसके कैप्शन में एक इमोशनल नोट लिखा।
उन्होंने लिखा कि- “मैंने तुमसे पहले भी 1000 बार कहा है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे पता है कि मैं तुमसे फिर से प्यार करूंगी। तुमने मुझसे कहा था- मुझे तुम्हारे जैसा और तुम्हें मेरे जैसा बनना चाहिए। तुम बिल्कुल सही थे। मुझे सबसे अच्छे तोहफे देने के लिए धन्यवाद। तुम, जैक और वायलेट। हम हमेशा साथ रहेंगे।”

‘द वायर’ से हासिल पॉपुलैरिटी की हासिल
‘द वायर’ HBO की कल्ट क्लासिक सीरीज से जेम्स ने पॉपुलैरिटी हासिल की। इस सीरीज के दूसरे पार्ट में ‘चेस्टर जिगी सोबोटका’ के किरदार में नजर आएं, यह एक यादगार किरदार था, इसके बाद HBO की ही मिनी सीरीज ‘जनरेशन किल’ में कॉर्पोरल जोश रे के किरदार में नजर आएं थे। इस किरदार से उन्होंने फैंस का दिल जीता था।
Also Read:-Rules for Wearing a Horseshoe Ring: घोड़े की नाल की अंगूठी किन लोगों को करना चाहिए धारण!
