James Anderson Comeback: क्रिकेट में अब तक कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी आए। जिनमे से एक हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन। इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जेम्स एंडरसन को अभी रिटायर हुए एक महीने ही हुए हैं। लेकिन अब उन्होंने अचानक दोबारा क्रिकेट खेलने का मन बना लिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Contents
एंडरसन का आखिरी मैच
दरअसल एंडरसन ने इसी साल जुलाई में लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड की डोमेस्टिक क्रिकेट लीग (The Hundred) में खेलने के संकेत दिए हैं। हालांकि वो अब इंटरनेशनल मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
James Anderson Comeback: एंडरसन ने किया खुलासा
दरसल एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए जेम्स एंडरसन ने बताया कि शायद अभी उनके अंदर थोड़ी क्रिकेट अभी भी बाकी है। जिमी ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे अंदर अब भी भूख है, मैं और क्रिकेट खेलना चाहता हूं। जैसे-जैसे साल आगे बढ़ेगा, स्थिति अधिक स्पष्ट होती चली जाएगी। सर्दियों के सीजन में इंग्लैंड 2 सीरीज खेलने वाली है। इसके आगे उन्होंने कहा, एक पाकिस्तान और दूसरी न्यूजीलैंड के साथ मुझे नहीं पता कि मैं टीम के साथ मेंटॉर के रोल में रहूंगा या नहीं।”
Read More- Ind VS Ban series 2024: BCCI ने लिया बड़ा फैसला, भारत-बांग्लादेश की सीरीज का वेन्यू बदला
James Anderson Comeback: द हंड्रेड लीग में करेंगे वापसी
बतादें की एंडरसन अभी 42 साल के हैं। और उनका कहना है कि जब वो द हंड्रेड लीग में पहली 15-20 गेंदों को स्विंग होता देखते हैं तो उनके अंदर से भी आवाज आने लगती है। इसके आगे उन्होंने बताया, “मैं द हंड्रेड लीग में पहली 20 गेंदों के अंदर बॉल को स्विंग होता हुआ देखता हूं तो मन में ख्याल आता है कि मैं भी ये कर सकता हूं। मैं नहीं जानता कि मेरे लिए वाईट बॉल क्रिकेट में ऐसा करना संभव होगा। मैंने कभी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट नहीं खेला है। “
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
2014 में खेला था आखिरी टी20 मैच
दुनिया के शानदार तेज गेंदबाज में से एक जेम्स एंडरसन ने आखिरी टी20 मैच साल 2014 में खेला था। अगस्त 2014 में उन्हें इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में लंकाशायर के लिए खेलते देखा गया था। अगर हम एंडरसन के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 44 मैचों में 41 विकेट लिए हैं।