रिपोर्ट-प्रभात कुमार
Jalaun के कोंच कोतवाली क्षेत्र में दबंगई की घटना सामने आई है। रेलवे फाटक स्थित पिंक बूथ के पास मोमोज का ठेला लगाने वाले दुकानदार पर तीन लोगों ने उधार पैसा न देने पर हमला कर उसका सिर ईंट से फोड़ दिया। दुकानदार ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उसे बेरहमी से मारा और सिर पर ईंट से वार किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपियों को ईंट लेकर हमला करते हुए देखा जा सकता है। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।