रिपोर्ट-प्रभात कुमार
उरई कोतवाली क्षेत्र के करमेर रोड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने रील बनाते समय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया।युवती ने भारतीय मुद्रा पर छपी महात्मा गांधी की तस्वीर को पहले चूमा और फिर अपशब्द कहे। इस घटना का वीडियो बनाकर उसने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह पहली बार नहीं है जब इस युवती ने ऐसा विवादित काम किया हो। इससे पहले भी वह अपनी रीलों में यातायात नियमों का उल्लंघन करती नजर आ चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस तरह की हरकतों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
