रिपोर्ट-प्रभात कुमार
जालौन जिले के नदीगांव थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन और एसओजी टीम ने नकली खाद बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। संयुक्त कार्रवाई के दौरान दो गोदामों पर छापेमारी कर 500 बोरियां नकली डीएपी खाद बरामद की गई। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जिला कृषि अधिकारी गौरव कुमार और एसडीएम के नेतृत्व में एसओजी टीम ने यह छापेमारी की। नकली खाद तैयार कर यूपी और एमपी के कई जिलों में इसकी सप्लाई की जा रही थी। खाद की किल्लत के बीच इसे बेचने की गोपनीय सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
गोदाम से खाद से भरा एक ट्रक भी जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान खाद के चार नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। प्रशासन ने बताया कि इन गोदामों में डीएपी समेत अन्य नाम से नकली खाद तैयार कर बेची जा रही थी।
यह मामला किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि नकली खाद की वजह से खेती को गंभीर नुकसान हो सकता है। जिला प्रशासन ने किसानों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।
