Jaisalmer Jodhpur Highway bus fire accident: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलते हुए एक एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 3 बच्चों और 4 महिलाओं समेत 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि 10 से 12 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे का है। जब यात्रियों से भरी यह बस जैसलमेर से जोधपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में देचू थाना क्षेत्र के पास बस के इंजन से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।

चलती बस से कूदे यात्री
जब यात्रियों ने देखा कि बस में आग लग चुकी है और लपटें तेजी से फैल रही हैं, तो उन्होंने किसी तरह खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई। कई यात्री नीचे गिरने से घायल भी हो गए। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि कुछ ही मिनटों में बस धधकती आग का गोला बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में करीब 57 यात्री सवार थे। कुछ लोग बस की खिड़कियों से बाहर निकल गए, जबकि कई अंदर फंस गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सेना और पुलिस ने मिलकर बुझाई आग
सूचना मिलते ही नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस में सवार कई यात्री अंदर ही फंसे रह गए थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर अधिकारी राठौड़ ने बताया कि हादसे में 10-12 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का प्रमुख कारण माना जा रहा है।

झुलसे यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया
Jaisalmer Jodhpur Highway bus fire accident: घटना की सूचना मिलते ही देचू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत नजदीकी जवाहर हॉस्पिटल, जैसलमेर ले जाया गया। वहां से 16 गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया।
पुलिस और प्रशासन ने घायलों को जोधपुर पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया, ताकि एंबुलेंस बिना किसी रुकावट के जल्द से जल्द जोधपुर पहुंच सकें। 7 से 8 एंबुलेंस के जरिए घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल, जोधपुर भेजा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने की पुष्टि
पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने बताया कि जैसलमेर के सभी गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि “महात्मा गांधी हॉस्पिटल में सभी मरीजों का इलाज जारी है। अधिकतर यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हुए हैं, जिनकी हालत चिंताजनक है।”
धनदेव ने राज्य सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता और सरकारी सहायता योजना के तहत मदद दी जाए।
केंद्रीय मंत्री और नेताओं ने जताया दुख
हादसे की जानकारी मिलते ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा —
जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर हुए भीषण बस हादसे से अत्यंत दुखी हूं। प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में आग लगने की दुखद दुर्घटना से अत्यंत व्यथित हूँ।
इस हादसे में अनेक यात्रियों सहित बच्चों के प्रभावित होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से निरंतर संवाद में हूँ। राहत और बचाव कार्य पूरी तत्परता से जारी हैं, किसी…
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) October 14, 2025
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया पर हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा —
जैसलमेर बस हादसे की खबर बेहद दर्दनाक है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में भीषण आग लगने से कई लोगों के हताहत होने का चिंताजनक समाचार मिला है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो एवं झुलसे हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 14, 2025
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी घटना पर गहरा शोक जताया और सरकार से मांग की कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
जैसलमेर में चलती बस में आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे में अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान, परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति और घायलों को शीघ्र… pic.twitter.com/PQ8MOc9bwO
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) October 14, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए सख्त निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर बस हादसे पर गहरी संवेदना जताई और जिला प्रशासन को राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सीएम ने ट्वीट कर कहा —
जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों का उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए। प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 14, 2025
Jaisalmer Jodhpur Highway bus fire accident: जारी किए हेल्पलाइन नंबर
जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि यात्रियों के परिजन जानकारी प्राप्त कर सकें।
हेल्पलाइन नंबर:
📞 9414801400
📞 8003101400
☎️ 02992-252201
☎️ 02992-255055
कलेक्टर ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे में मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने संभाली स्थिति
देचू थाना पुलिस, स्थानीय प्रशासन और फायर विभाग की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क के दोनों ओर यातायात रोक दिया ताकि राहत कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए। आग बुझाने के बाद बस को सड़क किनारे हटा दिया गया।
पुलिस ने बताया कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया।
Jaisalmer Jodhpur Highway bus fire accident: जांच में सामने आई वजह
फायर विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बस में लगी आग का कारण इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बस के इंजन में अचानक स्पार्क हुआ और कुछ ही सेकंड में आग फैल गई।
अधिकारियों का कहना है कि बस में फायर सेफ्टी उपकरण भी पर्याप्त नहीं थे। अगर समय रहते सुरक्षा इंतजाम होते, तो इतनी बड़ी जनहानि नहीं होती।
