मस्जिद की रेलिंग हटाने को लेकर विवाद
दरअसल, चौंमू कस्बे में मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर देर रात विवाद हुआ। पुलिस जब JCB से रेलिंग हटा रही थी, तब गुस्साए उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पत्थरबाजी की। इस हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए है। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को काबू किया।




Jaipur Chomu Police Attack: इंटरनेट सेवा बंद
घटना में घायल 6 पुलिसवालों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर 4 से ज्यादा थानों के पुलिसकर्मी और RAC की कंपनी तैनात है। हालातों को देखते हिए कस्बे में 24 घंटे के लिए इंटरनेट भी बंद किया गया है। अब तक 50 उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

उपद्रवी हिरासत में
सुबह 3 बजे हुई पत्थरबाजी के बाद आरोपियों की पहचान की जा रही है। जिन आरोपियों की पहचान हो गई है उन्हें घरों से ही हिरासत में लिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
‘उपद्रवियों को मिलेगी सजा’
Jaipur Chomu Police Attack: स्पेशल कमिश्नर जयपुर राहुल प्रकाश ने लोगों से बात की। उन्होंने कहा- कोई कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है, उपद्रव करने की कोशिश करता है या नागरिकों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है तो उसको सजा मिलेगी।
