Jaipur Audi Accident: जयपुर में शुक्रवार रात रेसिंग कर रही एक ऑडी कार ने जमकर कहर मचाया। 120 की रफ्तार से आई कार पहले डिवाइडर से टकराई फिर एक ठेले में जा घुसी।
1 की मौत
मानसरोवर इलाके में इस दौरान ठेले के पास करीब 50 लोग मौजूद थे। जिनमें से कार ने 16 लोगों को रौंदा और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो चुकी है, जबकी 4 लोग गंभीर रूप से घायल है।
Jaipur Audi Accident: नशे में थे कार सवार
Audi में ड्राइवर सहित 4 लोग सवार थे। जिनमें से एक जयपुर पुलिस का सिपाही भी है। घटना के बाद भीड़ ने एक कार सवार को पकड़ लिया, और पुलिस के हवाले कर दिया।जबकि, एक युवक को शनिवार सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। ड्राइवर दिनेश सहित 2 लोग फरार हैं। जानकारी के मुताबिक चारों लोग नशे में थे। हादसा रात करीब 9:30 बजे पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित खरबास सर्किल के पास हुआ था।

उपमुख्यमंत्री घटना स्थल पर पहुंचे
यह वहीं इलाका है जहां उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का घर है। हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री बैरवा भी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मौके से पकड़े गए कार सवार रेनवाल निवासी पप्पू ने बताया कि ऑडी कार चूरू का रहने वाला दिनेश रणवां चला रहा था। ऑडी में दो और लोग बैठे थे। इसके बाद दिनेश ने एक और कार के साथ रेसिंग की। लेकिन कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई तो, पीछे वाली कार वापस घूम गई। वहीं Audi की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसकी टक्कर से एक और कार पलट गई।

Jaipur Audi Accident: भीलवाड़ा का निवासी मृतक
हादसे में भीलवाड़ा के रहने वाले रमेश बैरवा को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक एक फूड स्टॉल पर हेल्पर का काम करता था वहीं, 4 गंभीर घायलों को SMS रेफर किया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
फरार आरोपियों की तलाश
Jaipur Audi Accident: बता दे कि, जयपुर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। कार से सभी आरोपियों के मोबाइल फोन मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश करने के लिए टीमें गठित की गई, और मामले की गहन जांच जारी है।
