अबू धाबी-जयपुर फ्लाइट में यात्री को पैनिक अटैक
विस्तारा एयरलाइंस के विमान यूके-829 की शुक्रवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था। जयपुर के पास एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी के कारण फ्लाइट को जयपुर में लैंड किया गया। स्टाफ और पायलट ने जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडिकल इमरजेंसी के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद विमान सुबह करीब 8.30 बजे जयपुर के सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। दरअसल, विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके-892 ने अपने तय समय पर सुबह 7.28 बजे दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी।
इसके कुछ ही देर बाद रात करीब 8 बजे फ्लाइट में सवार एक यात्री को पैनिक अटैक (पैनिक अटैक) आ गया। वहीं, शुक्रवार सुबह अबू धाबी से जयपुर आ रही फ्लाइट में बवाल हो गया।
मानसिक रूप से बीमार यात्री
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यात्री मानसिक रूप से बीमार था। जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड होने के बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भेजा गया। करीब एक घंटे बाद फ्लाइट ने जयपुर से उड़ान भरी। इमरजेंसी लैंडिंग के कारण रात 9:28 बजे हैदराबाद में लैंड करने वाली फ्लाइट अपने तय समय से करीब दो घंटे देरी से पहुंचेगी।
पैनिक अटैक क्या है?
अत्यधिक भय या चिंता के कारण अचानक हुए हमले को पैनिक अटैक कहा जाता है। दिल के दौरे के विपरीत, यह हमारे जीवन को खतरे में नहीं डालता है, लेकिन यह हमारे जीवन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकता है। पैनिक अटैक किसी को भी हो सकता है।
हंगामा करने वाले यात्री ने मांगी माफी
शुक्रवार को अबू धाबी से जयपुर आ रही एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट ईवाई-366 पर एक यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान यात्रियों और फ्लाइट स्टाफ के बीच करीब एक घंटे तक हाथापाई भी हुई। इसके बाद यात्री ने लिखित में माफी मांगी और अपनी गलती मान ली। एयरलाइन स्टाफ ने यात्री के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है।
ध्यान देना जरूरी है
विमान में हंगामा करने, साथी यात्रियों के साथ बदसलूकी करने, पायलटों और क्रू मेंबर्स को परेशानी में डालने जैसी घटनाओं से दुनियाभर की एयरलाइंस परेशान हैं। जिससे दोषी व्यक्ति परेशानी में भी पड़ सकता है।
