Iltija Mufti Controversial Statement On Jai Shri Ram slogan: हिंदुत्व को बीमारी बताने वाली पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने अब ‘जय श्रीराम’ नारे को लेकर विवादित बयान दिया है। हिंदुत्व और हिंदू धर्म में फर्क है। हिंदुत्व तो भारत में सावरकर लेकर आए थे। यह नफरत वाली फिलॉसफी है। जय श्री राम का नारा अब रामराज्य तक सीमित नहीं है। इसका उपयोग अब किसी मुस्लिम बच्चे को मारने के लिए किया जाता है। भाजपा नेताओं ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Iltija Mufti Controversial Statement On Jai Shri Ram slogan: बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के रतलाम से सामने आए वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इल्तिजा ने हिंदुत्व को एक बीमारी बताया था। उनके इस बयान के सामने आने के बाद अब भाजपा नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया था। इसके बाद भी इल्तिजा का हिंदुत्व और हिंदू पर अधूरा ज्ञान जारी है।
Iltija Mufti Controversial Statement On Jai Shri Ram slogan: इल्तिजा ने हिंदुत्व को नफरत फैलाने वाली विचारधारा बताया और आरोप लगाया कि “जय श्री राम” के नारे का इस्तेमाल आजकल हिंसा और लिंचिंग के लिए हो रहा है। उन्होंने हिंदुत्व को एक “बीमारी” बताते हुए कहा कि इसका इलाज जरूरी है। तो वहीं बीजेपी औऱ कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा की प्रतिक्रिया
Iltija Mufti Controversial Statement On Jai Shri Ram slogan: इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शिवम शुक्ला ने कहा कि अल्लाह हू अकबर के नारे लगाकर के पूरे विश्व में जिहाद और इस प्रकार कट्टर पंथ फैलाने वाले लोग इस प्रकार की बातें कर रहे हैं। प्रभु श्रीराम के नाम को बदनाम करने को लेकर इस प्रकार का षड्यंत्र रचना और बयान बाजी कर रहे हैं।
Iltija Mufti Controversial Statement On Jai Shri Ram slogan: जिनकी राजनीति में ही तुष्टीकरण रहा है, जो हमेशा राम और राष्ट्र के विरोधी रहे हैं, उन नेताओं के मुंह से ऐसे बयान कोई अनोखी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी बड़ी दृढ़ता के साथ प्रभु श्रीराम के नाम को लेकर दुनिया में जाकर काम किया है और देश-प्रदेश का जनमानस भी हमारी पार्टी के साथ है।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
Iltija Mufti Controversial Statement On Jai Shri Ram slogan: दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता स्वेदश शर्मा ने कहा कि सच बात तो यह है कि हमारे संविधान में लिखा है हमारा संविधान कहता है की हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई-भाई, जब देश अंग्रेजों का गुलाम था उसे वक्त सभी धर्म के लोगों ने चाहे वह हिंदू हो मुसलमान हो सिख्ख हो इसाई हो सब ने प्राणों की आहुति दी।
Iltija Mufti Controversial Statement On Jai Shri Ram slogan: यहां तक की फांसी पर लटके और देश को आजादी दिलाई। उन लोगों ने उसे समय यह नहीं सोचा था कि मुसलमान को आजाद करा रहे हैं कि किसी हिंदू ने भी यह नहीं सोचा था कि हिंदू को आजाद कर रहे हैं उन लोगों ने तो देश के लिए काम किया,देश के लिए आहुति दी, देश को आजाद करने का काम किया।
Iltija Mufti Controversial Statement On Jai Shri Ram slogan: हमारा संविधान इस बात को कहता है कि हर व्यक्ति को अपना धर्म मानने का अधिकार है लेकिन हम सनातनी धर्म लोग सभी धर्म का आदर करते हैं, अगर कोई जबरिया हम पर दादागिरी करके दबाव डालकर दूसरे धर्म के देवी देवताओं के नाम निकलवाने का काम करें तो अपराध की श्रेणी में आता है।