चूरू में बड़ा हादसा, दो पायलटों की मौके पर शहादत
Jaguar fighter jet crash Rajasthan: राजस्थान के चूरू जिले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दोनों पायलटों ने मौके पर ही शहादत दे दी। यह हादसा रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुआ। हादसे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम गहलोत ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया के जरिए संवेदना जताई। उन्होंने लिखा कि प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है और राहत-बचाव कार्य जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पायलटों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

वायुसेना ने जताया शोक, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित
भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान में कहा कि हादसे में दो बहुमूल्य जिंदगियों का नुकसान हुआ है, जो बेहद दुखद है। वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है ताकि तकनीकी कारणों और अन्य पहलुओं की गहराई से जांच की जा सके।
तकनीकी खराबी की आशंका, कोई नागरिक हताहत नहीं
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा तकनीकी खराबी के कारण हो सकता है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष जांच के बाद ही निकाला जाएगा। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में किसी नागरिक या आसपास की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा। दुर्घटनास्थल को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया है।

सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरा था जगुआर फाइटर जेट
Jaguar fighter jet crash Rajasthan: हादसे का शिकार हुआ जगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था। यह ब्रिटिश-फ्रेंच मूल का सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है, जो भारतीय वायुसेना के बेड़े का अहम हिस्सा माना जाता है। इसे ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशनों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।
