Rambhadracharya On Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान आए दिन अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, ऐसे में एक बार फिर वो चर्चाओं में बने हुए है, लेकिन इस बार अपने फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि IPL टीम की वजह से दरअसल शाहरुख खान की KKR टीम में एक बांग्लादेशी प्लेयर को शामिल किया गया है, जिसकी वजह से वो विवादों में घिरे हुए हैं।
दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा उनकी हत्याएं की जा रहीं, जिससे आहत होकर कई लोग और धर्मगुरु इस बात का विरोध कर रहें हैं। इस पर देवकीनंदन ठाकुर और जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान सामने आया है, जिसमें रामभद्राचार्य ने कहा कि – ‘शाहरुख खान का कोई चरित्र नहीं है..’
किस खिलाड़ी की वजह से हुआ विवाद
कुछ दिन पहले IPL का ऑक्शन रखा गया था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी खिलाड़ी क्रिकेट रहमान को 9.2 करोड़ रुपए में खरीदकर टीम में शामिल कर लिया, जिसके बाद से ही पूरे देश में इस बात का लोग KKR टीम में रहमान के शामिल होने का विरोध कर रहें हैं।
बता दें कि, मुस्तफिजुर रहमान बाएं हाथ के गेंदबाज है, वो अपनी कटर्स और स्लोअर गेंदो के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2025 में भारत के खिलाफ खेल रहे ODI सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
View this post on Instagram
मुस्ताफिजुर रहमान का IPL में रिकॉर्ड
IPL में अब तक मुस्तफिजुर रहमान ने 60 मैच खेले है, जिसमें रहमान 65 विकेट ले चुके है।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य शाहरुख खान पर भड़के
उन्होंने शाहरुख खान को लेकर कहा कि- ‘दुर्भाग्यपूर्ण है, वो तो ऐसा करेंगे ही, वो कोई हीरो नहीं है। शाहरुख खान का चरित्र क्या है, उनका कोई चरित्र नहीं है। वे गद्दारों जैसे काम रहे हैं।’
रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने ये भी कहा कि –
“भारत सरकार को ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाना चाहिए. बांग्लादेश के लोगों और उनकी सरकार को यह समझाया जाना चाहिए कि उनका देश हिंदुओं की मदद से अस्तित्व में आया था”
देवकीनंदन ठाकुर का SRK पर तीखी प्रतिक्रिया
आध्यत्म गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि- “बांग्लादेश में हिंदुओं का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है, उनके घर जलाए जा रहे हैं और उनकी बहनों और बेटियों का रेप किया जा रहा है। ऐसी बेरहम हत्याएं देखने के बाद कोई इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है, खासकर वह जो खुद को एक टीम का मालिक कहता है?
वह इतना क्रूर कैसे हो सकता है कि उसी देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे? तुम इस देश का कर्ज कैसे चुकाओगे? एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को लाकर और उसे हमारी जमीन पर खिलाकर? हम KKR मैनेजमेंट और उनके बॉस से कहेंगे, इस बात को समझो और उस क्रिकेटर को टीम से निकालो
माफी और पछतावे के तौर पर, 9.2 करोड़ रुपए जो उस क्रिकेटर को दिए जा रहे हैं। उन्हें वहां मारे जा रहे हिंदू बच्चों के परिवारों को दिए जाने चाहिए।”
उन्होंने शाहरुख खान को लेकर यह भी कहा कि-
“इस देश ने तुम्हे सुपरस्टार बनाया। तुम एक टीवी सीरियल में काम करते थे, दिन के 500-1000 रुपए कमाते थे। हिंदु समुदाय ने भी तुम्हें प्यार दिया इन सबका ये नतीजा दिया।”
