Jadeja’s wife’s statement: भारतीय क्रिकेट टीम के जाने – माने ऑलराउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात की मंत्री रिवाबा जडेजा का एक चौकाने वाला बयान सामने आया है, जिसमें वो कहती है, -‘मेरे पति विदेश का दौरा करते रहते हैं, लेकिन आज तक उन्हें किसी तरह के नशे की लत नहीं लगी, लेकिन दूसरे प्लेयर्स नशे के आदी हो जाते हैं।’ अब रवाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: IND vs SA 2nd Match: आखिर तीसरे नंबर पर अक्षर पटेल को क्यो भेजा? जानिए वजह…
Jadeja’s wife’s statement: रिवाबा ने अपने पति जडेजा की की तारीफ
रिवाबा ने गुजरात के एक जिले में जनता को संबोधित करते समय अपने पति का उदाहरण दिया और उनकी तारीफ करते हुए कहा कि- “जडेजा लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में खेलने के लिए जाते हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी नशीले पदार्थ को हाथ तक नहीं लगाया। बल्कि टीम ऐसे कई खिलाड़ी जो नशे की लत में पड़ जाते हैं, उनको घर में कोई रोक- टोक नही हैं, हर चीज की आजादी है, वो चाहे तो कुछ भी करें, लेकिन वो अपने मोरल वल्यू को फॉलो करते है, वो हमेशा अनुशासित रहते हैं।”
Jadeja’s wife’s statement: कौन है रिवाबा जडेजा?
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर में बीजेपी पार्टी की तरफ से विधायक हैं। उन्हें गुजरात के मंत्रिपरिषद में उन्हें शामिल किया गया है।
इस बार IPL में जडेजा राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे
CSK ने जडेजा का रिलीज कर दिया, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने टीम में शामिल कर लिया है, जडेजा कई साल से चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से IPL में खेलते नजर आ रहें हैं। लेकिन अब 2026 में वो राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे।
बता दें कि, रवींद्र जडेजा ने पहली बार 2008 में IPL में कदम रखा और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला।
जडेजा और रिवाबा की कब हुई शादी?
17 अप्रैल 2016 में रवींद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा की शादी हुई। दोनों पहली बार दिसंबर 2015 में एक सोशल गैदरिंग में मिले। जडेजा की बहन नैना जडेजा की पले से रिवाबा की दोस्ती थी, ऐसे ही जडेजा से दोस्ती हुई और यह दोस्ती धीरे- धीरे प्यार बदल गई और दोनों शादी कर ली।
