
बॉलिवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के नाम, आवाज, तस्वीर और पहचान से जुड़ी चीज़ों का इस्तेमाल अब कोई नहीं कर पाएंगे।

Jackie Shroff: बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ अपनी पर्सनालिटी और पब्लिसीटी राइट्स के हक को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में कई संस्थाओं के खिलाफ याचिका दाखिल की है। याचिका में दावा किया गया है कि जैकी श्रॉफ से इजाजत लिए बिना ही उनकी तस्वीरों, आवाज़ और शब्द ‘भिड़ू’ का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। जैकी श्रॉफ ने मांग की है, की उनकी मर्जी के बिना उनसे जुड़ी चीज़ों के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए।
Read More: Ramayan Part-1: रामायण होगी INDIA की सबसे महंगी फिल्म, बजट जान आपके उड़ जाएंगे होश
भिडू बोलने के लिए इजाजत
Jackie Shroff: के सबसे ज्यादा फैमस वर्ड भिडू को अब इस्तेमाल करने पर इजाजत लेनी पड़ेगी। जैकी श्रॉफ द्वारा दायर मुकदमे पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ ने प्रतिवादी संस्थाओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।जैकी श्रॉफ ने उनकी इजाजत के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और शब्द “भिडू” का उपयोग करने वाली संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। अदालत बुधवार को मामले में अंतरिम आदेश पारित करने पर विचार करेगी।
Jackie Shroff: क्या करेंगे कृष्णा?
Jackie Shroff: इस आदेश के बाद बड़ा सवाल ये कि अब कृष्णा अभिषेक जैसे कई कॉमेडियन्स क्या करेंगे, जिनका काम ही जैकी श्रॉफ की एक्टिंग करके चलता है। कृष्णा कई मौकों पर जैकी की एक्टिंग करते नजर आए हैं।

Jackie Shroff: किन कंपनियों का हुआ जिक्र
Jackie Shroff ने अपनी याचिका में गूगल के मालिकाना हक वाली Tenor, GIF मेकिंग कंपनी Giphy, AI प्लेटफॉर्म्स का जिक्र किया है। बॉलीवुड अभिनेता ने कहा है कि उनकी आवाज, तस्वीर या नाम के इस्तेमाल से उनकी छवि को भी नुकसान पहुंचा है।
अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे कोर्ट
साल 2022 में ऐसे ही मामले में अमिताभ बच्चन भी हाई कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने उस वक्त अंतरिम आदेश देते हुए उनकी पर्सनालिटी और पब्लिसिटी राइट्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। बिग बी ने याचिका में मांग की थी कि उनकी मर्ज़ी के बिना उनके नाम, तस्वीर, आवाज़ और उनसे जुड़ी किसी पहचान के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए।