Jackie Shroff 68th Birthday: बॉलीवुड के जाने माने फेमस अभिनेता जैकी श्रॉफ आज 68 साल के हो गए हैं।
Jackie Shroff 68th Birthday: ‘भिड़ू’ और ‘जग्गू दादा’ के नाम से मशहूर जैकी का जन्म 1 फरवरी 1957 को मुंबई के ग्रांट रोड स्थित एक साधारण चॉल में हुआ था उनके पिता गुजराती थे, जबकि मां मूलरूप से कजाकिस्तान से थीं।
एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया था कि बचपन में फिल्म रिलीज और इलेक्शंस का इंतजार किया करते थे। ताकि वो अपने दोस्तों के साथ दीवारों पर फिल्म के पोस्टर चिपकाने का काम कर सके। इस काम के बदले चार आना मिलते थे। इस दौरान उनके पिता ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि वह एक दिन अभिनेता बनेंगे, और यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। जैकी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता बन गये। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
पहली फिल्म के दौरान पड़ी थी गाली
जैकी का फिल्म इंडस्ट्री में कदम फिल्म स्वामी दादा (1982) से पड़ा। इसमें उन्होंने साइड रोल किया था। जैकी नए थे और एक्टिंग के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे। एक दिन फाइट सीन्स की रिहर्सल चल रही थी। कई रीटेक के बाद भी जैकी ढंग से शॉट नहीं दे पाए तो फाइट मास्टर ने उन्हें गाली दे दी। देव आनंद ने यह देख लिया और फाइट मास्टर से कहा, “गाली मत दो, नया लड़का है, आराम से सिखाओ, वह सब सीख जाएगा।”
दरअसल, जैकी की दोस्ती देव आनंद के बेटे सुनील आनंद से थी। एक दिन सुनील ने उनकी मुलाकात देव साहब से कराई। पहली मुलाकात में देव साहब ने जैकी को फिल्म स्वामी दादा में को ऑफर किया।
जैकी की पहली लीड फिल्म
जैकी श्रॉफ की पहली लीड फिल्म हीरो (1983) थी। सुभाष घई ने उन्हें इस फिल्म में कास्ट किया था, तो लोगों ने डायरेक्टर से कहा कि जैकी गुंडा-गर्दी करता है। उसकी इमेज बहुत खराब है। लोगों की बातों से भी सुभाष घई ने अपना फैसला नहीं बदला। और उन्हें ही लीड रोल करने दिया। शुरुआत में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन बाद में यह हिट हो गई और जैकी को सुपरस्टार बना दिया।
प्रोड्यूस की गई फिल्म हुई थी फ्लॉप
जैकी श्रॉफ ने अपनी पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ मिलकर 2003 में फिल्म बूम प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया है। इसके लिए सारी जमा-पूंजी लगा दी थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। इस फ्लॉप के कारण उन्हें अपना घर बेचना पड़ा, लेकिन बाद में उनके बेटे टाइगर श्रॉफ ने वह घर खरीदा और गिफ्ट के तौर पर उन्हें दे दिया।
जैकी श्रॉफ के वर्कफ्रंट और नेटवर्थ..
1982 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जैकी अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं। 2024 में उन्होंने सिंघम अगेन और बेबी जॉन जैसी दो बड़ी फिल्मों में काम किया। आने वाले समय में जैकी फिल्म बाप में नजर आएंगे।
आज जैकी श्रॉफ के पास 212.76 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। वह हर फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं और इसके अलावा ऑर्गेनिक फार्मिंग भी करते हैं।
लव मैरिज की थी शादी..
जैकी श्रॉफ़ ने 5 जून, 1987 को आयशा दत्त से शादी की थी। आयशा एक मॉडल थीं और बाद में फ़िल्म निर्माता बनीं। जैकी और आयशा की लव स्टोरी काफ़ी मशहूर रही है. जैकी और आयशा के दो बच्चे हैं बेटा टाइगर श्रॉफ़, एक जाने-माने अभिनेता हैं। वही बेटी कृष्णा श्रॉफ़, एक उद्यमी और फ़िल्म निर्माता हैं।
