
भैरूंदा के नर्मदा नदी के आम्बा घाट पर एक डम्पर में अचानक आग लग गई जिसके बाद वह डम्पर धूँ धूँ कर जलने लगा, आग को बुझाने के लिए वहां मौजूद लोगों ने काफ़ी प्रयास किये, jcb मशीन से फरकर पानी भी डाला गया, तब जाकर वामुश्किल आग पर काबू पाया गया, फिर भी डम्पर काफ़ी मात्रा में जल चुका था, डम्पर के जलने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है
