
Jabalpur dharm parivartan: खबर एमपी के जबलपुर से है जहां लगभग 100 आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है… बतादें की हिन्दू वादी संगठन ने इसकी शिकायत थाने में की है।
हालांकि पुलिस ने इससे इनकार कर दिया है।पूरा मामला रांझी थाना क्षेत्र का है।
बस सवार लोगों का कहना है कि पूजा करने जा रहे थे चर्च
जानकारी के लिए बतादे की आज मंडला के महाराजपुर से बस में भरकर कुछ लोग जबलपुर आए थे।VHP को जानकारी मिली थी कि सभी को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। जिसके बाद बड़ी संख्या में VHP बस तक पहुंचा और बस बस समेत सभी लोगों को लेकर थाने पहुंचे। हालांकि बस में सवार लोगों का कहना है कि वे चर्च में पूजा करने के लिए आए थे,उनका धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है,उनकी कई पीढ़ी क्रिश्चन हैं।
जांच में जुटी रांझी पुलिस
अब इस पूरे मामले में थाना रांझी टीआई मानस द्विवेदी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद एक बस लेकर यहां पहुंची। बस में मौजूद लोग भ्रमण पर निकले थे। बातचीत में पता चला है कि वे यहां के रहने वाले नहीं हैं तो सभी को वेरिफाई कर पाना संभव नहीं है। अभी तक पूछताछ में ज्यादातर लोगों का पहले से ईसाई होने का रिकॉर्ड मिला है। मंडला थाना को भी इसमें शामिल कर जांच की जाएगी।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत की सामने आई प्रतिक्रिया
Jabalpur dharm parivartan: तो वहीं विश्व हिंदू परिषद ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया। प्रांत प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि लोग धर्म परिवर्तन के लिए आ रहे हैं। जैसे ही हमारे कार्यकर्ताओं के पहुंचने की सूचना मिली, उन्होंने सभी को बस में बैठाकर वहां से रवाना कर दिया। हम सनातनी हिंदू हैं। अगर आप अपना काम छोड़कर आ रहे हैं तो कुछ तो लालच रहा होगा।