Jabalpur News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में रेडीमेड और टेक्सटाइल स्किल सेंटर बनाने की घोषणा की है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। डॉ. यादव जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में शामिल हुए, जहां उन्होंने छिंदवाड़ा के विकास के लिए 15 नई यूनिट का वर्चुअल लोकार्पण भी किया।
Contents
नए उद्योगों की शुरुआत
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल, रक्षा संस्थापन, फार्मा क्षेत्र और पर्यटन में नए-नए उद्योग शुरू किए जाएंगे। इस कॉन्क्लेव में 600 करोड़ के निवेश के लिए अशोक लीलैंड और आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के बीच करार भी हुआ। यूपी और तमिलनाडु के बाद, देश का तीसरा डिफेंस कॉरिडोर जबलपुर, कटनी और इटारसी में निवेश के लिए तैयार हो रहा है। इस कॉन्क्लेव में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा निवेशक शामिल हुए। आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में हुआ।
Read More- MP Political News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान – “मैंने शासकीय जमीन पर…”
Jabalpur News: निवेश प्रोत्साहन नीति का विमोचन
सीएम ने इंवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी बुक का विमोचन भी किया। उन्होंने 2025 में 7-8 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित भी किया। इस कार्यक्रम में अदाणी ग्रुप की डिफेंस यूनिट के प्रमुख अशोक वाधवान, एडवांस वेपन इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के राजेश चौधरी, और सैन्य वाहन निगम लिमिटेड के सीएमडी संजय द्विवेदी जैसे बड़े नाम शामिल थे।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Jabalpur News: अदाणी ग्रुप का बड़ा निवेश
अदाणी समूह शिवपुरी के आसपास 10 हजार करोड़ का निवेश करने वाला है। इसके लिए जमीन भी देखी जा चुकी है। यह यूनिट गोला-बारूद उत्पादन से जुड़ी होगी। डिफेंस में निवेश करने के लिए 50 एकड़ तक जमीन 75% डिस्काउंट पर दी जाएगी .जबलपुर में रेडीमेड और टेक्सटाइल स्किल सेंटर के निर्माण और डिफेंस क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं शहर को औद्योगिक हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इन पहलों से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और मध्य प्रदेश का आर्थिक विकास और तेज गति से होगा।