Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में बड़ा हादसा हुआ। गोसलपुर थाना इलाके के कटरा रमखीरिया गांव में रेत की अवैध खदान धंसने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यहां मजदूर बरनू नदी के किनारे खदान से रेत निकाल रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। मरने वाले सभी कटरा के रहने वाले हैं।
रेत का अवैध उत्खनन
बुधवार सुबह 11.30 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक मजदूर लापता है। JCB की मदद से उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिन्नू खटीक यहां मजदूर लगाकर 20 फीट गहरी खदान से रेत निकलवा रहा था। ASP सोनाली दुबे ने कहा कि मौके पर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था।
Read More: NEET UG Result 2024: 67 उम्मीदवारों ने अखिल भारतीय रैंक 1 प्राप्त की, स्कोरकार्ड देखें ऑनलाइन
Jabalpur News: इनकी मौत हुई
मुकेश (35) पिता जगन खटीक
मुन्नी बाई (38) पति जगन बसोर
राजकुमार (29) पिता कैलाश खटीक
ये हुए घायल
खुशबू (25) पति विनोद
सावित्री (35) पति अनु बसोर
चांदनी (20) पिता राजू बसोर