Jabalpur News: जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट ने नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। सुबह 8 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में 71 यात्री सवार थे। विमान को 9:40 बजे हैदराबाद में उतरना था, लेकिन सुबह 9:10 बजे नागपुर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई।
जबलपुर में कड़ी नजर
सुरक्षा एजेंसियों की टीम, जिसमें बम और डॉग स्क्वाड शामिल है, मौके पर पहुंच गई है। नागपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग की वजह आपत्तिजनक सामान की सूचना हो सकती है। इस बीच, जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी अधिकारी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।
Read More- Joe Root: तेंदुलकर 100 शतक में भी जो नहीं कर सके, रूट ने 34वीं सेंचुरी के साथ किया वो कमाल
Jabalpur News: मैनेजर हिना खान का बयान
इंडिगो की मैनेजर हिना खान ने कहा, “विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन कैप्टन के पास इसके लिए ठोस कारण होगा। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।”
