ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और स्थापना
Jabalpur NCC Unit Anniversary: मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित 1 म.प्र. आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी की स्थापना 19 जुलाई 1966 को हुई थी, जब भारत सरकार ने 1962 और 1965 के युद्धों के बाद इस तकनीकी यूनिट को स्वीकृति दी। यह राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की पहली तकनीकी रिमाउंट एंड वेटरनरी यूनिट थी, जिसका नेतृत्व कैप्टन वी. बी. साली ने किया। अपनी स्थापना के साथ ही यह यूनिट “ऑलवेज फर्स्ट” के आदर्श वाक्य पर चलते हुए निरंतर उत्कृष्टता की मिसाल बनती रही है।
राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और कैडेट्स की उपलब्धियाँ

गणतंत्र दिवस शिविरों में शानदार प्रदर्शन कर इस यूनिट ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए। अब तक इस स्क्वाड्रन से 78 कैडेट्स भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में कमीशन प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा, कई पूर्व कैडेट्स UPSC, राज्य प्रशासनिक सेवाओं, बैंकिंग, निजी क्षेत्रों और सामाजिक व राजनीतिक मंचों पर भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं।
read more: राजधानी भोपाल में कहीं रोड धंसी तो कहीं बस फंसी,सिस्टम की खुली पोल!
महिला पशु चिकित्सकों की ऐतिहासिक उपलब्धि
वर्ष 2023–2024 में यूनिट ने एक और इतिहास रच दिया जब इसी यूनिट की चार महिला पशु चिकित्सकों को भारतीय सेना की रिमाउंट एंड वेटरनरी कोर (RVC) में कमीशन मिला। यह उपलब्धि देशभर में पहली बार किसी एक यूनिट से एक साथ चार महिलाओं के RVC में चयन की थी, जो “ऑलवेज फर्स्ट” के सिद्धांत को सच्चे अर्थों में परिभाषित करती है।
स्वर्ण जयंती वर्ष की ओर अग्रसर

Jabalpur NCC Unit Anniversary: 1 म.प्र. आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी, जबलपुर, वर्ष 2026 में अपनी स्थापना के 60 गौरवशाली वर्ष पूर्ण करेगी। वर्तमान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विवेक मिश्रा (RVC) ने इस अवसर पर सभी पूर्व छात्रों, कैडेट्स, अधिकारियों और शुभचिंतकों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह यूनिट आने वाले वर्षों में भी राष्ट्र सेवा में अग्रणी बनी रहेगी। साथ ही ब्रिगेडियर रितेश बहल ग्रुप कमांडर जबलपुर एनसीसी ग्रुप ने इस मौके पर यूनिट के सीओ और सभी कर्मचारियों को विशेष तौर पर बधाई दी । वर्ष 2026 में यह सैनिक इकाई अपने स्वर्णिम 60 वर्ष पूरे करने जा रही है
read more: सिंगरौली में विकास के दावों की खुली पोल… खाट बनी एंबुलेंस!
